उत्तराखंड देहरादूनBjp star campaigners list uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, जानिए कौन-कौन आ रहा है

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।

uttarakhand assembly elections: Bjp star campaigners list uttarakhand
Image: Bjp star campaigners list uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होगा। मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने जा रही हैं। बीजेपी ने भी विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बड़े नेता उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी, आरपी सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, सांसद अजय टम्टा, माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल, मनोज तिवारी, नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और बलराज पासी का नाम भी शामिल है। इन सभी को उत्तराखंड चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में धामी कैबिनेट से सिर्फ मंत्री सतपाल महाराज को जगह दी गई है। 31 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय महिला आयोग की 30वीं वर्षगांठ पर महिला कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। राज्य महिला आयोग ने इस संबंध में विभिन्न विभागों को 31 जनवरी को होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम से महिला कर्मचारियों को जोड़ने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं।