उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम भले ही साफ हो गया है, लेकिन सड़कों पर बर्फ और पाला जमने से सफर अभी भी खतरनाक बना हुआ है। गुरुवार को यहां उत्तरकाशी में एक आर्मी ऑफिसर का वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में Brigadier Ashish Ahuja के बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां ब्रिगेडियर की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। गुरुवार शाम को सेना का एक वाहन हर्षिल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 40 से 50 मीटर नीचे गिरकर पेड़ पर अटक गया था। वाहन में चार लोग सवार थे। हादसे में ब्रिगेडियर आशीष आहूजा व उनकी पत्नी वंदना आहूजा तथा डॉ. अनीता आहूजा घायल हो गए थे। हादसे का शिकार परिवार देहरादून के चकराता का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:
इस हादसे में ब्रिगेडियर आशीष आहूजा के बेटे आर्यन आहूजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि अन्य घायलों को हर्षिल के सैन्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ब्रिगेडियर आशीष आहूजा की पत्नी वंदना आहूजा भी चल बसीं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन Brigadier Ashish Ahuja का बेटा आर्यन ही चला रहा था। इसी दौरान गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के पास वाहन बर्फ में रपट कर गहरी खाई में जा गिरा। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ है, लेकिन सड़कों पर पाला जमने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। आप भी पहाड़ की यात्रा पर जा रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें। पाले की वजह से सड़कों पर फिसलन है, ऐसे में जरा सी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।