उत्तराखंड देहरादूनCISF Constable Recruitment 2022 process age fee education and last date

CISF Constable Recruitment 2022: एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां शुरू... ऐसे करें आवेदन

CISF Constable Recruitment 2022: सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए online आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 से शुरू हो हो गयी हैं। पढ़िए पूरी Details...

CISF Constable Recruitment 2022: CISF Constable Recruitment 2022 process age fee education and last date
Image: CISF Constable Recruitment 2022 process age fee education and last date (Source: Social Media)

देहरादून: CISF Constable Recruitment 2022: भारतीय सशस्त्र बल में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF-Central Industrial Security Force) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। CISF जॉइन करने के लिए ये ऑनलाइन आवेदन CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर किये जा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार, जो इस भर्ती के लिए योग्य हैं, वो अब अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CISF Constable Recruitment 2022: Details

CISF Constable भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार 29 जनवरी 2022 से शुरू हो गयी है। आवेदन की पूरी Process ऑनलाइन ही की जाएगी। CISF Constable भर्ती आवेदन की आखिरी तिथि 4 मार्च, 2022 को निर्धारित की गई है। आखिरी समय में अधिक लोड होने के कारण आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने में कई बार समस्यायें भी आ जाती है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जल्द से जल्द कर लें।

CISF Constable Recruitment 2022: Posts Details

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को Fireman की Posts पर नियुक्ति दी जाएगी। CISF Constable भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 1149 हैं। आपको फिर से बता दें कि इन सभी पदों पर भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आगे पढ़िए... कैसे करें अपना आवेदन

ये भी पढ़ें:

CISF Constable Recruitment 2022: Age, Fee and Selection Process

सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित है। इसके अलावा applicants का 12वीं पास होना भी आवश्यक है। CISF Constable भर्ती के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी-Physical Efficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी-Physical Standard Test) और डाक्यूमेंट्स के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं।

CISF Constable Recruitment 2022: How to Apply

आवेदक नीचे दिए गए सात पॉइंट्स में आसानी से अप्लाई कर सकते हैं-
1. CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जायें।
2. होम पेज पर दिए गए Constable Fireman Recruitment भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलने के बाद मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर के अपना Registration करें।
4. Registration होने के बाद अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
5. अपनी जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
7. अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी आगे के लिए निकलवा लें।