उत्तराखंड देहरादूनDehradun Nehru Colony Swati Saurabh Murder Case

देहरादून का हैवान पति: पत्नी का गला रेतकर मार डाला, 6 साल की बेटी को भी मारने की कोशिश

सौरभ ने पहले अपनी पत्नी स्वाति को मार डाला और इसके बाद इसने 6 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया था।

Dehradun Swati Murder Case: Dehradun Nehru Colony Swati Saurabh Murder Case
Image: Dehradun Nehru Colony Swati Saurabh Murder Case (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के नेहरू कालोनी के पास स्थित फ्रेंड्स एन्क्लेव में पत्नी की गला काटकर हत्या करने के मामले में नई बात सामने आई है। सौरभ ने पहले अपनी पत्नी स्वाति को मार डाला और इसके बाद इसने 6 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया था। वोअपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया और घटनास्थल से फरार हो गया। 6 साल की मासूम बच्ची के गले में भी चोट के निशान मिले हैं। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मृतक स्वाति के पिता की तहरीर पर आरोपी सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सौरभ और स्वाति की आठ साल पहले शादी हुई थी। सौरभ पहल आर्मी कैंटीन में काम करता था, लेकिन कुछ वक्त पहले उसकी नौकरी छूट गई। अब वो कुछ समय से बेरोजगार था। 10-11 फरवरी को सौरभ की बहन की शादी है। उसे वहां भी रुपये भेजने थे। उधर सौरभ की पत्नी स्वाति कुछ दिनों से उससे खरीदारी के लिए रुपये मांग रही थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सौरभ आर्थिक हालात से जूझ रहा था, तो इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। शनिवार को एक बार फिर से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। ऐसे में स्वाति ने शाम को अपने मायके में रोकर फोन करके बताया कि सौरभ उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसके बाद स्वाति के पिता ने स्वाति और सौरभ को फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। परेशान होकर स्वाति के पिता ने टीएचडीसी कालोनी में रहने वाले सौरभ के चचेरे भाई विकास को उनके घर पर भेजा। विकास ने घर जाकर देखा तो स्वाति बिस्तर पर लहुलुहान हालत में पड़ी हुई थी। सौरभ मौके से गायब था। विकास ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्वाति की हत्या की सूचना पुलिस की ओर से उसके परिजनों को दे दी गई थी। ऐसे में वह रात को ही देहरादून के निकल पड़े। रविवार शाम को वह कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।