रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में पिछले दिनों लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद 2-3 दिन पहले आखिरकार मौसम खुला जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल पूरे महीने उत्तराखंड में मौसम सही से नहीं खुलने की वजह से ठंड में इजाफा हो रहा था और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को भारी कठिनाई हो रही थी। मौसम खुलने और चटक धूप निकलने के बाद अब सर्दी से राहत मिल रही है। मगर ठंड से राहत की राह देख रहे लोगों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर है। मौसम एक बार फिर से खराब हो सकता है। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में दो फरवरी के बाद से मौसम फिर से बदलने के आसार हैं। जी हां, एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी मुश्किलें बढ़ा सकती है। वहीं तीन फरवरी को दक्षिण पश्चिम में राजस्थान और आसपास के इलाकों से चक्रवाती हवाओं के दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 30 जनवरी से एक फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। जबकि दो फरवरी से राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम बदलने के आसार हैं। दो फरवरी के बाद अगले दो दिन उत्तराखंड में तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार बन सकते हैं। खासतौर पर पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और उत्तरकाशी जिलों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं मैदानी जिलों में कोल्ड-डे कंडीशन बनी रहेगी, जबकि पर्वतीय जिलों में बर्फबारी की वजह से मुश्किलें बढ़ेंगी। कुल मिला कर अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।