उत्तराखंड अल्मोड़ाBig things of Congress manifesto in Uttarakhand

उत्तराखंड चुनाव: आने वाला है कांग्रेस का घोषणापत्र, 13 बड़े वादों पर होगा फोकस..आप भी पढ़िए

प्रियंका गांधी 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। इस घोषणापत्र के मुख्य बिंदु क्या होने वाले हैं, ये हम आपको बता रहे हैं।

uttarakhand congress manifesto: Big things of Congress manifesto in Uttarakhand
Image: Big things of Congress manifesto in Uttarakhand (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो फरवरी को देहरादून से पार्टी का घोषणापत्र जारी करने वाली हैं। प्रियंका गांधी 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। इस घोषणापत्र के मुख्य बिंदु क्या होने वाले हैं, ये हम आपको बता रहे हैं।
पहाड़ की जमीन बचाने के लिए कांग्रेस सरकार बनने पर सख्त भू कानून लाया जाएगा
उत्तराखंड में 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा , इससे ऊपर की कीमत सब्सिडी के तौर पर राज्य सरकार वहन करेगी
उपनल कर्मचारियों का चरणबद्ध समायोजन किया जाएगा
कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी
सभी संविदा और ठेके के कर्मचारियों के लिए दीर्घकालीन योजनाएं बनाई जाएंगी
पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे दिया जाएगा
पिछली कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी / पेंशन योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा
गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए अवस्थापना कार्यों को बढ़े स्तर पर किया जाएगा ,गैरसैंण में इंफ्रास्टक्चर डेवलप किया जाएगा
सभी सरकारी विभागों की भर्तियों से रोक हटाई जाएगी
प्रदेश के 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार स्वावलंबन राशि दी जाएगी
4 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा
हर जिले में मेडिकल कालेज बनाया जाएगा
मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिया जाएगा