उत्तराखंड देहरादूनHarish Rawat and Anupama Rawat crying video goes viral

उत्तराखंड: अब भावुक हुए हरीश रावत, बेटी अनुपमा की भी आंखों में आंसू..देखिए वीडियो

Uttarakhand Assembly Elections में बेटी के लिए वोट मांगते हुए भावुक हुए कांग्रेस नेता Harish Rawat , Anupama Rawat की भी छलकीं आंखें..देखिए video

Harish Rawat : Harish Rawat and Anupama Rawat crying video goes viral
Image: Harish Rawat and Anupama Rawat crying video goes viral (Source: Social Media)

देहरादून: इस बार Uttarakhand Assembly Elections में पूर्व सीएम Harish Rawat के अलावा उनकी बेटी Anupama Rawat भी चुनाव लड़ते हुए नजर आएंगी। अनुपमा रावत का राजनीति में यह पहला कदम है। इससे पहले उन्होंने एक भी चुनाव नहीं लड़ा है। ऐसे में उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव तो नहीं है मगर उनके पिता हरीश रावत उत्तराखंड के दिग्गज नेता हैं और उत्तराखंड के सबसे पुराने और अनुभवी नेता भी हैं। ऐसे में हरीश रावत अपने अनुभव के बलबूते पर बेटी का जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार रात को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण और हरिद्वार शहर विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। हरिद्वार ग्रामीण सीट पर उनकी बेटी अनुपमा रावत चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने जनता से अपनी बेटी अनुपमा रावत को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

बता दें कि इसी सीट से हरीश रावत ने भी चुनाव लड़ा था और बुरी तरह हार का सामना किया था। ऐसे में उनके पास अब अनुपमा को जिताने का मौका है जिसको वे कदापि भी हाथ से गंवाना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि वे हरिद्वार ग्रामीण की जनता से प्यार करते हैं और उसी को देखते अपनी बेटी अनुपमा रावत को उन्होंने यहां से चुनाव मैदान में उतारा। हरीश रावत ने कहा कि अनुपमा का भविष्य अब आप सभी के हाथ है। इस दौरान अनुपमा रावत ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए वोट की अपील की। जब रावत बेटी के लिए वोट की अपील कर रहे थे तब अनुपमा भावुक नजर आईं। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।जब उनके पिता उनके लिए वोट मांगते हुए नजर आए तब अनुपमा के आंखें छलक उठीं और वे भावुक हो गईं। वहीं हरदा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राज में हरिद्वार में आपराधिक गतिविधियां काफी अधिक बढ़ गई हैं। हरिद्वार में नशे और कुशासन काफी बढ़ गया है। यहां पर परिवर्तन बहुत जरूरी हो गया है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

उन्होंने कहा कि मैंने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा है कि 'लगो और जीतो हरिद्वार। ' सिर्फ हरिद्वार ही नहीं पूरे उत्तराखंड की यही स्थिति है। स्मैक वाले नशे और नकली शराब के नशे ने उत्तराखंड को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसा लगता है जैसे पूरा उत्तराखंड शराब और स्मैक माफिया के कब्जे में आ गया है। इसी के साथ रावत ने वादा किया कि सत्ता में आने पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े सरकारी अस्पताल, दो स्कूल, दो स्टेडियम बनवाए जाएंगे। इसके अलावा सत्ता में आते ही पहले साल 100 यूनिट और दूसरे साल 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में चहुमुखी विकास कार्य हुए हैं। महंगाई का जिक्र करते हुए और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार में महंगाई कंट्रोल में थी। लेकिन भाजपा सरकार में महंगाई बेलगाम हो गई है। Uttarakhand Assembly Elections के बीच Harish Rawat और Anupama Rawat ज्वालापुर विधानसभा सीट के गांव गढ़, मीरपुर, कुतुबपुर एवं राजपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर के समर्थन में वोट भी मांगे। देखिए वीडियो