उत्तराखंड देहरादूनMissing child from Lucknow found in Uttarakhand

उत्तराखंड में मिला लखनऊ से लापता हुआ मासूम बच्चा, 2 लाख में हुआ था सौदा

3 महीने पहले लखनऊ से 9 माह का मासूम हुआ था अगवा, उत्तराखंड से हुआ बरामद, 2 लाख में हुआ था सौदा

Uttarakhand missing child: Missing child from Lucknow found in Uttarakhand
Image: Missing child from Lucknow found in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कैसरगंज के हिंदू पुरवा चौराहा से बीती 1 अक्टूबर को 9 महीने के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। 3 महीने तक बच्चे का अता-पता नहीं लग सका था मगर 3 महीने के बाद आखिरकार बच्चा मिल गया है। 3 महीने के बाद बच्चे को उत्तराखंड से सकुशल बरामद किया गया है। हालांकि यह मामला क्या है अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है मगर पुलिस इसको मानव तस्करी से जोड़कर देख रही है। बता दें कि लखनऊ निवासी बशीर अहमद की पत्नी रशीदा अपने 9 महीने के बच्चे के साथ घर पर सो रहे थे कि देर रात लगभग 12 बजे कुछ लोग आए और रशीदा की गोद से 9 महीने के मासूम बच्चे लेकर फरार हो गए। इस पूरी घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

3 महीने के बाद बच्चा आखिरकार सकुशल उत्तराखंड से बरामद किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चे का 2 लाख में सौदा हुआ था। यह पूरा मामला क्या है पुलिस अब तक इसका पता नहीं लगा पाई है मगर पुलिस लगातार पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन के जरिए मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों की मानें तो मासूम की मां भी पुलिस रडार पर है। बच्चे का अपहरण करने के बाद उसे लखनऊ निवासी महिला के हाथ 1 लाख में बेचा गया और उसके बाद महिला ने उत्तराखंड में 2 लाख में मासूम का सौदा कर उसको भेज दिया गय। पुलिस में 3 महीने के बाद आखिरकार मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि यह मानव तस्करी का मामला है। पुलिस इस को लेकर एक बड़ा खुलासा कर सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।