उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand BJP leader called PM Narendra Modi the real Kedarnath

उत्तराखंड में गजब हाल: BJP नेता ने PM मोदी को कहा ‘साक्षात केदारनाथ’..देखिए वीडियो

हद हो गई, इस भाजपा नेता ने नरेंद्र मोदी की तुलना करदी बाबा केदार से, महिला प्रत्याशी को बताया हिमालय की रानी

Narendra Modi Kedarnath: Uttarakhand BJP leader called PM Narendra Modi the real Kedarnath
Image: Uttarakhand BJP leader called PM Narendra Modi the real Kedarnath (Source: Social Media)

देहरादून: यह देवों की भूमि उत्तराखंड है, यहां नेता कब किसको भगवान बना दे नहीं पता। चौंकिए मत, क्योंकि यह सच है। चुनाव का समय है, प्रचार प्रसार के बीच कई नेता विवादित बयान दे रहे हैं। मगर हद्द तो तब हो गई जब भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने पीएम की तुलना साक्षात बाबा केदार से करदी। नेताजी का यह तुलनात्मक बयान चर्चाओं का विषय बनता जा रहा है। उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी अपने आप में बाबा केदार हैं। यह बयान दिया है भाजपा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने। उन्होंने बाबा केदार की तुलना पीएम मोदी से की है। उन्होंने एक पार्टी के कार्यक्रम में पीएम मोदी को साक्षात केदारनाथ बताया और भाजपा प्रत्याशी को हिमालय की रानी बोल दिया। इसके बाद से ही वे सोशल मीडिया पर उपहास का पात्र बन गए हैं और लोग लगातार उनको ट्रॉल कर रहे हैं। आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा के अगस्त्यमुनि में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही अन्य लोगों को भी पार्टी में शामिल किया गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने आप में केदारनाथ हैं और भाजपा प्रत्याशी हिमालय की रानी। बस फिर क्या था सियासी गलियारों में हलचल मच गई और केदारनाथ विधानसभा की राजनीति में उबाल आ गया। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लगातार ट्रॉल किया जा रहा है और विपक्षी पार्टी भी उनको घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। केदारनाथ से पीएम मोदी की तुलना किए जाने को लेकर विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा है कि भाजपा नेता विधानसभा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भगवान केदारनाथ का स्वरूप हैं। इस बयान के लिए भाजपा नेताओं को केदारनाथ विधानसभा की जनता कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा नेता देवभूमि को अपमानित कर रहे हैं।

सब्सक्राइब करें: