उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Police took action on drug smugglers during the code of conduct

उत्तराखंड पुलिस का बड़ा एक्शन, आचार संहिता के दौरान 6.5 करोड़ की नशा सामग्री जब्त

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अभी तक सैकड़ों अपराधियों को या तो जेल में बंद कर दिया है या फिर उनको जिला बदर कर दिया है।

Uttarakhand Police: Uttarakhand Police took action on drug smugglers during the code of conduct
Image: Uttarakhand Police took action on drug smugglers during the code of conduct (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है। इस दौरान धन-बल के दुरुपयोग से चुनाव प्रभावित न हो, इसको लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम राज्य में अवैध मादक पदार्थ, चुनाव प्रभावित करने से संबंधित मामले, अवैध हथियार, अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट समेत गैर जमानती वारंट जैसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है। आचार संहिता के दौरान पुलिस प्रदेशभर में अब तक साढ़े 6 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ और अवैध शराब पकड़ चुकी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अभी तक सैकड़ों अपराधियों को या तो जेल में बंद कर दिया है या फिर उनको जिला बदर कर दिया है। प्रदेश में 9 जनवरी को आचार संहिता लागू हुई थी। तब से लेकर 3 फरवरी तक उत्तराखंड पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ करते हुए 174 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत 161 मुकदमे दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ें:

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 283 किलो से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए। जिसकी कीमत 4 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आंकी गई है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 30,594 लीटर से अधिक अवैध शराब और 2 करोड़ 15 लाख 35 हजार 860 की नकदी भी पकड़ी। पकड़ी गई शराब की कीमत एक करोड़ 57 लाख 81 हजार 941 रुपये आंकी गई है। शराब तस्करी मामले में 851 मुकदमे दर्ज कर 878 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने प्रदेशभर में अब तक कुल वांटेड 771 अपराधियों में से 450 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 500 अपराधियों का गुंडा एक्ट के तहत चालान किया गया है। जबकि 101 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है। सीआरपीसी की धारा 110 के तहत अभी तक कुल 1106 मामले दर्ज कर किए गए हैं। इनमें नामजद सभी 1106 अभियुक्तों के चालान भी काटे गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अभी तक 56,773 लाइसेंस धारकों में से 47,361 लोगों ने अपने हथियार जमा करा दिए हैं। पुलिस ने अभी तक 1275 गैर जमानती वारंट तामील कराए हैं।