उत्तराखंड बागेश्वरLeopard seen in CCTV camera in Bageshwar

उत्तराखंड: जब लोग सो रहे थे तो बाजार में घूम रहे थे गुलदार, सुबह वीडियो देखकर उड़े होश

Bageshwar में Leopard अपने परिवार के साथ बाजार क्षेत्र में घूमता दिखाई दिया तो वहीं चंपावत में बाघ के हमले में एक महिला ने जान गंवा दी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। देखिए वीडियो

Leopard: Leopard seen in CCTV camera in Bageshwar
Image: Leopard seen in CCTV camera in Bageshwar (Source: Social Media)

बागेश्वर: कभी जंगलों तक सीमित रहने वाले गुलदार अब बस्तियों का रुख कर रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से गुलदार की चहलकदमी के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। ताजा मामला Bageshwar में Leopard का है। जहां यह जंगली जानवर शहर के बीचोंबीच एक बस्ती में घूमता पाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग दहशत में हैं। वहीं एक दुखद खबर चंपावत जिले से भी आई है। यहां बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। पहले बागेश्वर की बात करते हैं। यहां से आए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि नगरीय और रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक किस कदर बढ़ रही है। यहां कठायतबाड़ा क्षेत्र में एक गुलदार अपने दो शावकों के साथ घूमता नजर आया। गुलदारों की चहलकदमी की तस्वीरें एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। ये वीडियो जिस जगह का है वो जंगल से सटा इलाका न होकर घनी आबादी वाला क्षेत्र है। क्योंकि रात का वक्त था, इसलिए सड़कें सुनसान थी। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोग डरे हुए हैं और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। दूसरा मामला चंपावत जिले के नघान गांव का है, जहां लोग आदमखोर बाघ को मारने की मांग कर रहे हैं। यहां चारापत्ती लेने जंगल गई चंचला देवी नाम की महिला को बाघ ने मार डाला। घटना सोमवार देर शाम की बताई जाती है। यहां दो महीने पहले ढकना क्षेत्र में भी एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था। बाघ के हमले की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय ग्रामीण डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की, साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने को भी कहा। दखिए Bageshwar में Leopard वीडियो (वीडियो साभार-नेटवर्क 18)

सब्सक्राइब करें: