उत्तराखंड टिहरी गढ़वालPublic survey of rajya sameeksha in Devprayag assembly seat

देवप्रयाग विधानसभा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, देखिए राज्य समीक्षा का पब्लिक सर्वे

devprayag assembly seat पर rajya sameeksha ने पब्लिक सर्वे किया है, देखिए इस बार यहां कैसा मुकाबला रहने वाला है।

Devprayag assembly seat survey : Public survey of rajya sameeksha in Devprayag assembly seat
Image: Public survey of rajya sameeksha in Devprayag assembly seat (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी को चुनाव होना है। कांग्रेस-बीजेपी और आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। अब देखना ये है कि जीत किसे मिलती है। बात करें टिहरी की devprayag assembly seat की तो यहां इस बार भी चुनावी रण त्रिकोणीय होने के पूरे आसार हैं। बीजेपी ने यहां से विनोद कंडारी को मैदान में उतारा है, जो कि सीटिंग विधायक हैं। उन्हें चुनौती देने के लिए यूकेडी से दिवाकर भट्ट मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से मंत्री प्रसाद नैथानी चुनाव लड़ रहे हैं। इस विधानसभा में 85946 वोटर हैं, जिनमें 43673 पुरुष और 42269 महिला मतदाता शामिल हैं। देवप्रयाग प्रदेश की ऐसी हॉटसीट है, जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं। राज्य समीक्षा टीम ने यहां गांव-गांव पहुंचकर जनता का रुख जानने की कोशिश की है। टीम की ओर से तैयार खास वीडियो रिपोर्ट आपको जरूर दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले रुझानों की बात कर लेते हैं। देवप्रयाग की जनता क्या चाहती है, ये बताते हैं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

लोगों से बातचीत के दौरान जो रिजल्ट सामने आए हैं, उसके अनुसार लोग वर्तमान विधायक विनोद कंडारी से खुश तो हैं, लेकिन उन्हें आगामी चुनाव में यूकेडी और कांग्रेस प्रत्याशी से कड़ी टक्कर भी जरूर मिलेगी। दरअसल लोगों में बीजेपी विधायक को लेकर थोड़ी नाराजगी है। कई लोग पानी और मूलभूत सुविधाओं के विकसित न होने से नाराज हैं तो कुछ का कहना है कि विधायक जी ने लोगों से सामाजिक स्तर पर जुड़ने की कोशिश नहीं की। सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया। बात करें देवप्रयाग सीट की तो साल 2002 के चुनाव में यहां कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी जीते थे। साल 2007 में यहां से यूकेडी के दिवाकर भट्ट ने बंपर वोटों से जीत हासिल की। साल 2012 में मंत्री प्रसाद नैथानी निर्दलीय लड़े और 12294 वोटों के साथ जीत गए। साल 2017 के चुनाव में यहां से बीजेपी के विनोद कंडारी ने 13824 वोटों के साथ जीत दर्ज कराई। इस बार भी यहां तीनों प्रत्याशी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला रोचक होने जा रहा है। आगे देखिए राज्य समीक्षा की खास वीडियो रिपोर्ट। devprayag assembly seat rajya sameeksha Public survey