उत्तराखंड देहरादूनCar fell into deep gorge in Mussoorie

मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार..दिल्ली से घूमने आए युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर

हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई

Mussoorie Deep Ditch Car: Car fell into deep gorge in Mussoorie
Image: Car fell into deep gorge in Mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी में हाथी पांव बासाघाट के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पुलिस को सुबह मिली.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दुर्घटना में दिल्ली के रिठाला निवासी 21 साल के यश राणा पुत्र गजेंद्र सिंह राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिल्ली की ही निवासी 23 साल की वंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई.मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घटना उस वक्त की है जब दिल्ली निवासी यश राणा अपनी दोस्त वंशिका के साथ मसूरी से देहरादून लौट रहे थे. हाथी पांव बासाघाट के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स फायर सर्विस 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल वंशिका को खाई से निकालकर देहरादून अस्पताल भेजा गया.