उत्तराखंड उत्तरकाशीEarthquake in Uttarkashi February 6

उत्तराखंड में फिर से आया भूकंप, लगातार दूसरे दिन हिली धरती..घरों से बाहर निकले लोग

उत्तराखंड के Uttarkashi में आज फिर से Earthquake महसूस किया गया। आप भी पढ़िए पूरी खबर

Earthquake : Earthquake in Uttarkashi February 6
Image: Earthquake in Uttarkashi February 6 (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड Uttarkashi में लगातार दूसरे दिन Earthquake के झटके महसूस किए गए। जी हां अभी अभी उत्तरकाशी जिले से खबर आ रही है कि यहां सुबह 11.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मेग्नीट्यूड मापी गई। राहत की बात ये है कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र 92 किलोमीटर दूर था। वहीं हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हिमाचल के किन्नौर जिले में 11.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये ही झटके उत्तरकाशी में भी महसूस किए गए। फिलहाल कहीं से भी भूकंप के कारण कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि कल भी तड़के उत्तरकाशी में भूकंप आया था। आपको बता दें कि उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। हिमालय रीजन में इंडियन प्लेट गति कर रही है। जब दो प्लेटें आपस में टकराती हैं या फिर प्लेटों के बीच घर्षण होता है तो उससे उस क्षेत्र में तनाव पैदा है। जिस वजह से भूकंप आता है। वैज्ञानिकों के अनुसार ये प्लेट 40 से 50 मिलीमीटर सालाना गति कर रही है। एक बार फिर उत्तराखंड Uttarkashi में लगातार दूसरे दिन Earthquake के झटके महसूस किए गए।