उत्तराखंड रुद्रप्रयागKnow the account of the candidates in Kedarnath assembly seat

केदारनाथ विधानसभा सीट में कौन है सबसे अमीर प्रत्याशी? कौन है सिर्फ 8वीं पास..पढ़िए रिपोर्ट

Kedarnath Assembly Seat मेंं बीजेपी की शैलारानी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में केवल 10 हजार

Kedarnath Assembly Seat : Know the account of the candidates in Kedarnath assembly seat
Image: Know the account of the candidates in Kedarnath assembly seat (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: चुनावी सीजन के बीच केदारनाथ विधानसभा में माहौल गरमाया हुआ है। यहां पर चुनाव लड़ रहे कुल 13 प्रत्याशियों में जबरदस्त कम्पीटिशन है। इस बीच प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता एवं धन भी मुद्दा बनता जा रहा है। हर प्रत्याशी एक-दूसरे की योग्यता पर सवाल उठाने और अपने आप को सबसे श्रेष्ठ घोषित करने में तुला हुआ है। तो चलिए आपको बताते हैं कि Kedarnath Assembly Seat में कौन सा प्रत्याशी कितना पढ़ा-लिखा है और किसके पास कितनी संपत्ति है और कौन सबसे ज्यादा गरीब है। भाजपा की उम्मीदवार शैलारानी रावत सबसे अमीर हैं। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रेखा देवी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। निर्दलीय सूरज सिंह सबसे युवा प्रत्याशी हैं तो वहीं भाजपा की शैलारानी रावत सबसे उम्रदराज प्रत्याशी हैं। निर्दलीय कुलदीप सिंह केवल आठवीं पास हैं तो पांच प्रत्याशी परास्नातक हैं, जबकि चार स्नातक हैं तथा एक सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा लिए हुए हैं। आगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

ये भी पढ़ें:

कौन कितना अमीर :

भाजपा की प्रत्याशी शैलारानी सभी प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा अमीर हैं और उनके पास सबसे अधिक संपत्ति है। उनके पास कुल 58 लाख 92 हजार की चल संपत्ति एवं 2 करोड़ 20 लाख की अचल संपत्ति है। वहीं निर्दलीय कुलदीप रावत के पास कुल 58 लाख 89 हजार की चल संपत्ति एवं 1 करोड़ 25 लाख की अचल संपत्ति बताई गयी है, जिसमें एक बीएमडब्लू कार भी है।
कांग्रेस के मनोज रावत के पास 14 लाख रुपए की चल संपत्ति एवं 94 लाख की अचल संपत्ति है। आप के सुमंत तिवारी के पास 24 लाख रुपए की चल संपत्ति एवं 64 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। सुमन्त तिवारी पर 23 लाख रुपए देनदारी भी है।
सपा के बद्रीश के पास नकद धनराशि तो नहीं है, मगर 12 लाख की अचल संपत्ति मौजूद है। वहीं, निर्दलीय कुलदीप सिंह के पास 70 हजार की चल संपत्ति एवं 3 लाख 60 हजार की अचल संपत्ति है। निर्दलीय देवेश नौटियाल के पास एक लाख नकद एवं 27 हजार रुपए बैंक में है इनके पास भी कोई अचल संपत्ति नहीं है। जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी रेखा देवी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। उनके पास नकद राशि नहीं है, जबकि बैंक में भी केवल 10 हजार रुपए हैं। उनके पास तीन लाख रुपए के जेवर हैं तथा अचल संपत्ति भी नहीं है। आगे पढ़िए...

ये भी पढ़ें:

कौन कितना शिक्षित :

चलिए अब सभी प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी आपको बताते हैं। निर्दलीय कुलदीप सिंह केवल नौवीं पास हैं, जबकि दूसरे निर्दलीय कुलदीप रावत 8वीं पास हैं। रेखा देवी हाईस्कूल पास हैं तो वहीं निर्दलीय सूरज सिंह ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कियया हुआ है।
सपा के बद्रीश एवं कम्युनिस्ट प्रत्याशी राजाराम स्नातक हैं जबकि कांग्रेस के मनोज रावत एवं निर्दलीय देवेश नौटियाल एमएससी पास हैं। उक्रांद के गजपाल रावत एवं बीएसपी के श्याम लाल एलएलबी हैं तो वहीं भाजपा की शैला रावत एमए पास हैं।

कौन कितना युवा.. कौन कितना अनुभवी :

केदारनाथ विधान सभा में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 26 वर्षीय निर्दलीय सूरज सिंह सबसे युवा प्रत्याशी हैं। Kedarnath Assembly Seat से निर्दलीय कैंडिडेट कुलदीप सिंह 36 वर्ष के हैं, जबकि सपा के बद्रीश 37, पीपुल्स पार्टी के मनोज तिनसोलिया 38, रेखा देवी 41, देवेश नौटियाल एवं कुलदीप रावत 47 वर्ष के हैं. जबकि, कांग्रेस के मनोज रावत 54, कम्युनिस्ट के राजाराम 59, बसपा के श्यामलाल 60, उक्रांद के गजपाल रावत 62 तथा भाजपा की प्रत्याशी शैलारानी रावत 65 वर्ष की हैं। चुनाव के हर अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें राज्य समीक्षा से।