उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand coronavirus report 9 february

उत्तराखंड में आज 713 लोग कोरोना पॉजिटिव, 05 मरीजों की मौत

स्वास्थ विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड में 585 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालंकि केस कम हुए हैं लेकिन मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही।

Uttarakhand coronaviruUttarakhand coronavirus: Uttarakhand coronavirus report 9 february
Image: Uttarakhand coronavirus report 9 february (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हमारी आपसे अपील है कि सावधानी जरूर बरतें। स्वास्थ विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड में 713 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालंकि केस कम हुए हैं लेकिन मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 05 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 2155 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इस वक्त प्रदेश में कुल 8235 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 16, चमोली में 81, चंपावत में 13, देहरादून में 227, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 39, पिथौरागढ़ में 23, टिहरी गढ़वाल में 19, उधम सिंह नगर में 43, रुद्रप्रयाग में 48, और उत्तरकाशी में 14 मामले सामने आए हैं।