उत्तराखंड हल्द्वानीAnuj Rawat of Uttarakhand was bought by Royal Challengers Bangalore

उत्तराखंड के अनुज रावत पर हुई पैसों की बरसात, IPL के लिए RCB ने करोड़ों में खरीदा

हल्द्वानी के उभरते क्रिकेटर Anuj Rawat IPL 2022 में Royal Challengers Bangalore की ओर से खेलेंगे।

Anuj Rawat Royal Challengers Bangalore: Anuj Rawat of Uttarakhand was bought by Royal Challengers Bangalore
Image: Anuj Rawat of Uttarakhand was bought by Royal Challengers Bangalore (Source: Social Media)

हल्द्वानी: Anuj Rawat IPL 2022 में Royal Challengers Bangalore की ओर से खेलेंगे। आईपीएल में राजस्थान रॉयल से खेलने वाले उत्तराखंड के अनुज रावत को हम सब जानते हैं। पिछले आईपीएल में अनुज रावत ने राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान ड्राइव मारकर कैच लपक कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था। बीते दिन आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ जिसमें उत्तराखंड के अनुज रावत को आरसीबी ने चुन लिया है। इस बार वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलेंगे। जी हां, अनुज रावत को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड रुपए में खरीद लिया है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए अनुज ने ड्राइव मारकर कैच लपक कर सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया था। उनकी कैच की कीमत 1 लाख रुपए मिली थी। इस बार आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के लिए उनकी 3.40 करोड रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

ये भी पढ़ें:

युवा क्रिकेटर अनुज रावत हल्द्वानी के रामनगर के गांव रूपपुर के निवासी किसान वीरेंद्र सिंह रावत के बेटे हैं और उन्होंने अपनी मेहनत और बलबूते पर क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है। बाएं हाथ के विकेटकीपर अनुज 2012 से दिल्ली की टीम के अलावा रणजी मैच भी खेल चुके हैं। बीते शनिवार को आईपीएल के लिए 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिसमें से 74 खिलाड़ियों को खरीदा गया। हल्द्वानी के अनुज रावत उन खिलाड़ियों में से एक थे। आरसीबी ने आइपीएल 2022 के लिए कुछ नए चेहरों को अपनी टीम में जगह दी है जिनमें अनुज रावत भी शामिल हैं। बता दें कि अनुज रावत का आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ खासा रिश्ता है। अनुज रावत भी उसी स्कूल से पढ़े हैं जहां से विराट कोहली ने अपनी पढ़ाई पूरी की है। दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली के विशाल भारती स्कूल से पढ़े हुए हैं और इस स्कूल को दिल्ली में क्रिकेट के लिहाज से सबसे अच्छा माना जाता है। दोनों के कोच भी एक ही हैं। अनुज रावत बताते हैं कि वह विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। बीते शनिवार को आईपीएल के 74 खिलाड़ियों को खरीदा गया जबकि 23 खिलाड़ियों पर कोई बोली नहीं लगी। बिकने वाले 74 खिलाड़ियों में से 20 विदेशी खिलाड़ी हैं। नीलामी में 10 खिलाड़ी 10 करोड़ से अधिक की कीमत में बिके। यह अभी तक नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा संख्या है। आईपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होगा और मई के अंत तक चलेगा। अब Anuj Rawat IPL 2022 में Royal Challengers Bangalore की ओर से खेलेंगे।