उत्तराखंड अल्मोड़ाEVM machine malfunction in Almora Someshwar

अल्मोड़ा में 5 EVM मशीन खराब, 20 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान..सोमेश्वर में भी EVM खराब

अल्मोड़ा विधान सभा में 5 ईवीएम में खराबी के चलते 20 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान , सोमेश्वर में भी खराब मिली ईवीएम

Uttarakhand Assembly Elections : EVM machine malfunction in Almora Someshwar
Image: EVM machine malfunction in Almora Someshwar (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड विधानसभा के लिए चुनाव शुरू हो चुका है। उत्तराखंड वाले आज पांचवी विधानसभा के लिए वोट कर रहे हैं। 70 सदस्यीय विधानसभा में आज मतदान हो रहे हैं। अल्मोड़ा विधानसभा में भी मतदान शुरू हो चुका हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 5 ईवीएम खराब होने के कारण 20 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ। जी हां, सोमेश्वर विधानसभा में भी 2 ईवीएम के खराब होने की सूचना मिल रही है। जागेश्वर विधानसभा के रंगोड़ी व ठाना मटेना में भी ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान सुबह 8 बजे शुरू नहीं सका। ईवीएम खराबी के चलते लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। एक जागरूक नागरिक होने के नाते आप भी वोट डालने जरूर जाएं क्योंकि वोट डालना हम सबका अधिकार है। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है और आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो भी आप वोट डाल सकते हैं। आप आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,बैंक-डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि प्रमाण दिखाने पर भी वोट कर सकते हैं।