उत्तराखंड रुड़की120-year-old Maryam casts her vote in Roorkee

उत्तराखंड: इस जज्बे को सलाम, चलने-फिरने में असमर्थ 120 साल की दादी ने डाला वोट

रुड़की की 120 वर्ष की महिला मरियम से प्रेरणा लें, चलने-फिरने में हैं असमर्थ, तब भी डाला वोट

Uttarakhand Assembly Elections : 120-year-old Maryam casts her vote in Roorkee
Image: 120-year-old Maryam casts her vote in Roorkee (Source: Social Media)

रुड़की: उत्तराखंड में आज लोकतंत्र का पर्व है यानी कि वोटिंग का दिन। सरकार चुनने का अधिकार जनता के पास है। जनता ही वह शक्ति है जो अपनी मर्जी से किसी को भी सत्ता में बैठा सकती है तो किसी के हाथ से सत्ता छीन भी सकती है। भारत पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आज उत्तराखंड में भी लोकतंत्र के पर्व का जश्न साफ तौर पर दिख रहा है। आज सुबह से ही वोटिंग बूथों पर लोगों का जमावड़ा लग रखा है और लोग भारी उत्साह के साथ वोट दे रहे हैं और लोकतंत्र का जश्न मना रहे हैं। विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा जोश दिख रहा है। इसी बीच रुड़की में भी युवा और बुजुर्ग सभी में मतदान करने की होड़ लगी हुई है और भारी उत्साह भी लोगों के बीच में दिख रहा है। सुबह से ही लोगों की भीड़ पोलिंग बूथों में जमा हो रखी है और लोग अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ वोट देने के लिए बेहद उत्साहित दिख रहे हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

रुड़की में 120 साल की बुजुर्ग महिला मरियम ने भी लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेते हुए एक नागरिक होने के नाते अपनी ड्यूटी निभाई है और वोट डाला है। जी हां, इस उम्र में भी उन्होंने देश के प्रति अपने ड्यूटी निभाते हुए वोट डाला। रुड़की के रामपुर गांव के निवासी 120 वर्षीय बुजुर्ग मरियम भले ही बूढ़ी हो चुकी हैं मगर उनके अंदर वोट डालने का उत्साह कम नहीं हुआ है। उन्होंने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया है और मतदान किया है। बुजुर्ग महिला मरियम चलने फिरने में असमर्थ हैं। इस कारण उनके पोते गोद में उठाकर उनको पोलिंग बूथ पर लेकर आए और 120 साल की मरियम ने मतदान किया वृद्ध महिला का कहना है कि वह एक विकास करने वाला प्रत्याशी चाहती हैं। पिछले कई सालों से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। ऐसे में उनको ऐसी सरकार चाहिए जो बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगा सके.