उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarkashi student Aarti Panwar project selected at national Exhibition

गढ़वाल के सुदूर गांव की छात्रा आरती ने बनाया शानदार प्रोजक्ट, नेशनल लेवल के लिए हुआ चयन

उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव की छात्रा Aarti Panwar के प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए हुआ है।

Uttarkashi Aarti Panwar: Uttarkashi student Aarti Panwar project selected at national Exhibition
Image: Uttarkashi student Aarti Panwar project selected at national Exhibition (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड की होनहार छात्रा आरती पंवार को बधाई। आरती के प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए हुआ है। आरती 47- 48वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2020-2021 में हिस्सा लेंगी। उन्होंने अपनी उपलब्धि से जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आरती राजकीय इंटर कालेज कंवा एटहाली में पढ़ती हैं। स्कूल के शिक्षक राजेश जोशी ने बताया कि आरती पंवार को भावी सड़क परिवहन स्वच्छता एवं स्वास्थ्य श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चुना गया है। आरती के प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए चुना जाना, प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। राजेश जोशी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में तीन मंजिला फ्लाई ओवर व सोलर रोड के साथ-साथ ईको सान टॉयलेट के द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य और परिवहन में जाम की समस्या के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया है। भूमिगत मेट्रो की भी परिकल्पना की गई है। इससे पूर्व भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 2017 और 2019 के विज्ञान ड्रामा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया था। यह तीसरा अवसर है, जब विद्यालय की छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय, प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने जा रही है। आरती के प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चुना जाना प्रदेश और उत्तरकाशी के लिए गौरव का विषय है। छात्रा के चयन पर जिले भर के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया, उन्हें बधाई दी। राज्य समीक्षा टीम की ओर से भी Aarti Panwar और उनके शिक्षकों को शुभकामनाएं।