उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand coronavirus report 21 february

उत्तराखंड: आज कोरोना से 3 की मौत, हजार के पार एक्टिव केस..1 स्कूल में 6 शिक्षक मिले पॉजिटिव

वहीं पौड़ी के एक स्कूल में एक साथ 6 शिक्षकों के संक्रमित मिलने से हड़ंकप मच गया है।

Uttarakhand coronavirus report: Uttarakhand coronavirus report 21 february
Image: Uttarakhand coronavirus report 21 february (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 103 मामले आये है। जिसे मिलाकर 01 जनवरी 2022 से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 90236 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 1069 है। बीते 24 घंटे में राज्य में 103 नए संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही आज कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि संक्रमित एक्टिव केस का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं पौड़ी के एक स्कूल में एक साथ 6 शिक्षकों के संक्रमित मिलने से हड़ंकप मच गया है। आज 626 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 86039 है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 1.30 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना के 103 मामले सामने आये है। जिसमें देहरादून के 32, हरिद्वार के 17, पौड़ी के 15, उतरकाशी से एक ,टिहरी में एक, बागेश्वर में दो, नैनीताल में 17, अल्मोड़ा में 02, उधमसिंह नगर में 13, रुद्रप्रयाग में एक, चंपावत में एक, चमोली में एक तो पिथौरागढ़ में एक भी नया केस नहीं मिला है। जबकि आज कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 95.35 प्रतिशत हो गयी है। आज 7813 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। 01 जनवरी 2022 से अभी तक कुल 1046754 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 01 जनवरी 2022 से अभी तक 256 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज 03 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है।