उत्तराखंड टिहरी गढ़वालThe young man threw the driver into the ditch in Devprayag

दिल्ली से गढ़वाल कार बुकिंग से आया युवक, किराया देने की बारी आई तो चालक को खाई में फेंका

दिल्ली से देवप्रयाग के लिए गाड़ी बुक करा कर लाए व्यक्ति ने पैसे ना देने की नियत से चालक को खाई में फेंका

Devprayag Police: The young man threw the driver into the ditch in Devprayag
Image: The young man threw the driver into the ditch in Devprayag (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के देवप्रयाग से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर एक व्यक्ति ने बेशर्मी और मानवता की सभी हदों को पार कर दिया है। बता दें कि दिल्ली से गाड़ी बुक करा कर देवप्रयाग लाए व्यक्ति ने बुकिंग का पैसा ना देने की नियत से चालक को खाई में फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस तक मामला पहुंचने पर पुलिस ने चालक को खाई से रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया। चालक उत्तर प्रदेश के सीतापुर का रहने वाला है। वाहन मौके पर ही खड़ा हुआ मिला। माना जा रहा है कि कार बुकिंग के पैसे ना देने के चक्कर में आरोपित ने चालक को खाई में धक्का दे दिया और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल चालक से मिली जानकारी के आधार पर आरोपित का स्केच बनाया जा रहा है ताकि उसे पकड़ा जा सके। मामला पौड़ी जिले के राजस्व ग्राम उतरासु क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्राम राजनगर के सीतापुर निवासी विकेश नोएडा में टैक्सी चलाते हैं। शुक्रवार की रात को दिल्ली के एक व्यक्ति ने पौड़ी गढ़वाल जाने के लिए उससे गाड़ी बुक करवाई।

ये भी पढ़ें:

दोनों लोग शनिवार की सुबह देवप्रयाग पहुंच गए। देवप्रयाग पहुंचने के बाद पाटी की ओर से जाने वाले रास्ते पर युवक ने गाड़ी रुकवा दी और कहा कि उसके पास पैसे नहीं है और वह गांव में उसको पैसे दे देगा। भोला भाला चालक उसकी बात मान कर उसके गांव की ओर पैदल ही चल दिया। रास्ते में दोनों की बहस हो गई आरोपित ने चालक को खाई में फेंक दिया और फरार हो गया। खाई में गिरे चालक ने आपातकालीन नंबर 112 डायल कर पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को खाई से बाहर निकाला। चालक को गंभीर हालत में देवप्रयाग के बागी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। थाना अध्यक्ष देवप्रयाग संजय मिश्रा ने बताया कि घायल चालक के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। चालक की जानकारी के आधार पर आरोपित का स्केच बनाया जा रहा है और पुलिस जल्द ही आरोपित को अपने कब्जे में लेगी।