उत्तराखंड देहरादूनIAS Ramesh Kumar Sudhanshu and Amit Singh Negi got deputation to Delhi

उत्तराखंड के 2 IAS अफसरों पर केंद्र सरकार ने जताया भरोसा, दिल्ली में मिली अहम जिम्मेदारी

जिन आईएएस अफसरों को केंद्र सरकार से बुलावा आया है, उनमें IAS Ramesh Kumar Sudhanshu और IAS Amit Singh Negi शामिल हैं।

IAS Transfer: IAS Ramesh Kumar Sudhanshu and Amit Singh Negi got deputation to Delhi
Image: IAS Ramesh Kumar Sudhanshu and Amit Singh Negi got deputation to Delhi (Source: Social Media)

देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के अफसरों पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए, उन्हें अहम जिम्मेदारी दी है। प्रदेश के दो अफसरों को उनके अच्छे काम का ईनाम मिला है। अब ये दोनों अफसर केंद्र में सेवाएं देंगे। जिन आईएएस अफसरों को केंद्र सरकार से बुलावा आया है, उनमें IAS Ramesh Kumar Sudhanshu और IAS Amit Singh Negi शामिल हैं। दोनों अफसरों को ज्वाइंट सेक्रेट्री लेवल पर प्रतिनियुक्ति मिली है। केंद्र की ओर से आदेश जारी होने के बाद ये दोनों अधिकारी जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। प्रदेश के आईएएस अफसरों को केंद्र में क्या जिम्मेदारी मिली है, ये भी बताते हैं। आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को एक्सपेंडिचर विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस अमित सिंह नेगी साल 1999 बैच के आईएएस अफसर हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इसी तरह आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर mygov मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी का पद सौंपा गया है। आईएएस रमेश कुमार सुधांशु साल 1997 बैच के आईएएस अफसर हैं। इन दोनों ही अधिकारियों ने केंद्र सरकार की सेवा में जाने की इच्छा जताई थी। ऐसे में केंद्र सरकार ने अब इन दोनों ही आईएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। बीते दिन केंद्र की ओर से दोनों अधिकारियों की नियुक्ति का आदेश जारी हुआ। सरकारी आदेश जारी होने के बाद दोनों अधिकारी जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। IAS Ramesh Kumar Sudhanshu और IAS Amit Singh Negi को राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से बधाई