उत्तराखंड देहरादूनAarti murdered for dowry in Rani Pokhari Doiwala

देहरादून में दहेज की बलि चढ़ी एक बेटी, ससुराल वालों ने पार की दरिंदगी की हदें!

आरती के परिजनों ने कहा कि शादी के वक्त बताया गया कि पवन एसबीआई में जॉब करता है, जबकि वो बेरोजगार था। ससुरालवालों ने दहेज के लिए आरती की जान ले ली।

doiwala aarti dahej hatya case: Aarti murdered for dowry in Rani Pokhari Doiwala
Image: Aarti murdered for dowry in Rani Pokhari Doiwala (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पति समेत परिवार के कुल 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पति और देवर की गिरफ्तारी भी हुई है।

Aarti murdered for dowry in Rani Pokhari Doiwala

मामला डोईवाला के रानीपोखरी क्षेत्र का है। जहां भोगपुर में आरती नाम की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आरती की शादी 12 दिसंबर 2021 को भोगपुर में रहने वाले पवन रावत के साथ हुई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में आरती के पिता ने बताया कि शादी के पहले दिन से ही आरती को कम दान दहेज के चलते ससुराल में परेशान किया जाता था। आरती के पति पवन के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी हैं। शनिवार शाम को आरती ने अपनी बड़ी बहन पूजा को फोन किया। बात करते हुए वह बहुत घबरा रही थी और रो रही थी। थोड़ी देर बाद आरती ने फोन काट दिया। उसके बाद परिजनों की आरती से बात नहीं हो पाई। रविवार को आरती का पति पवन आरती के घर पहुंचा और आरती के बाथरूम में गिर कर फिसलने से चोट लगने की बात कही। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

पति पवन ने बताया कि आरती को जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि आरती की 10 घंटे पहले ही मौत हो चुकी है। आरती की मौत के बाद पवन ने बयान बदलते हुए कहा कि आरती ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरती के पति पवन, देवर नितिन, सास राजेश्वरी देवी और मौसा चंद्रशेखर रावत के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पति और देवर की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पवन ने आरती का पांच हजार रुपये प्रति माह का बीमा कराया था। 2 दिन पहले उसके खाते से स्कूटी खरीदने के नाम पर आरोपियों ने पैसे भी निकाले थे। आरती के परिजनों कहा कि आरोपी पक्ष ने 15 दिन के भीतर शादी करने का दबाव बनाया। शादी से पहले बताया गया कि पवन एसबीआई में जॉब करता है, लेकिन वह बेरोजगार था। फिलहाल आरोपी पति पवन और उसका भाई पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है