उत्तराखंड हरिद्वारThieves stole gold from locker in Haridwar

उत्तराखंड: लॉक ठीक करने आए युवकों ने लॉकर खाली कर दिया..आप भी सावधान रहें

आरोपी युवक पीड़ित के घर के लॉक ठीक करने आए थे, और इस बहाने लाखों के जेवर लेकर गायब हो गए। आगे जानिए पूरा मामला

Haridwar Police: Thieves stole gold from locker in Haridwar
Image: Thieves stole gold from locker in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: अब एक खबर उन लोगों के लिए जिनके घर के लॉक खराब हैं। लॉक को ठीक करवाते वक्त सतर्क रहें, क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपको लाखों की चपत लगवा सकती है। हरिद्वार के सलोनीपुरम क्षेत्र में रहने वाले विनय मेहता के साथ यही हुआ। दो युवक उनके घर के लॉक ठीक करने आए थे, और इस बहाने लाखों के जेवर लेकर गायब हो गए। दोनों युवक कॉलोनी के एक सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवकों की तलाश जारी है। पीड़ित विनय मेहता सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने दो युवकों को अपने मकान के लॉक ठीक करने के लिए बुलाया था। इस दौरान दोनों युवकों ने सभी कमरों के लॉक ठीक किए। बाद में वह अलमारी का लॉक ठीक करने लगे। इस बीच दोनों युवकों ने मौका पाकर अलमारी का लॉकर खोल दिया, और वहां रखी एक सोने की चेन, दो सोने के लॉकेट, 6 सोने की अंगूठी और कान के 6 कुंडल चोरी कर लिए। सारा माल समेटने के बाद आरोपी वहां से निकल गए। कुछ समय बाद विनय मेहता की नजर खुले हुए लॉकर पर गई तो उनके होश उड़ गए। लॉकर में रखे जेवर गायब थे। चोरी का पता चलते ही घर में हंगामा मच गया। परेशान विनय मेहता ने आरोपी युवकों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दोनों आरोपी युवक घर के करीब से गुजरते दिखाई दिए। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश जारी है।