उत्तराखंड देहरादूनLegendary spinner Shane Warne passes away

दुखद: नहीं रहे स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न, दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर

एक रिपोर्ट के मुताबिक Shane Warne थाईलैंड में थे। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ है।

Shane Warne passes away: Legendary spinner Shane Warne passes away
Image: Legendary spinner Shane Warne passes away (Source: Social Media)

देहरादून: वर्ल्ड क्रिकेट में शोक की लहर है। दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार शेन वॉर्न का निधन हो गया है। 52 साल की उम्र में शेन वॉर्न का जाना दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

Legendary spinner Shane Warne passes away

एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्न थाईलैंड में थे। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ है। मैनेजमेंट टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, थाईलैंड के एक विला में शेन वॉर्न बेहोश पाए गए थे और उन्हें बचाया नहीं जा सका। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है।

Shane Warne Career and Records

उन्होंने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 708 विकेट लिये। आपको बता दें कि मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए थे। शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था।