उत्तराखंड ऋषिकेशFire breaks out in 4 shops in Rishikesh Mandi

ऋषिकेश में आग का तांडव: 4 दुकानों में लगी भयानक आग, पल भर में राख हुआ सारा सामान

ऋषिकेश मंडी के बाहर 4 दुकानों में लगी भीषण आग, पल भर में जलकर राख हो गया सामान

shop fire rishikesh: Fire breaks out in 4 shops in Rishikesh Mandi
Image: Fire breaks out in 4 shops in Rishikesh Mandi (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मौजूद कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर बीती रात बड़ी दुर्घटना हो गई। मंडी समिति के बाहर मौजूद 4 दुकानों में अचानक ही जबरदस्त आग लग गई। इसके बाद वहां पर कोहराम मच गया और देखते ही देखते पल भर में दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। मध्य रात्रि में ही फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा और बेहद मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास मौजूद अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ जातीं। दरअसल हरिद्वार मार्ग कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास ऋषिकेश निवासी महेंद्र की पान की दुकान थी जिस पर बीती रात करीब 1:30 बजे जबरदस्त आग लग गई। आग लगने का कारण किसी को नहीं पता लग सका है। बता दें कि महेंद्र की पान की दुकान से वह आग आसपास की 3 दुकानों तक फैल गई और चारों दुकानें आग की चपेट में आ गईं और जलने लगीं.

ये भी पढ़ें:

रात में यहां तकरीबन 1:30 बजे फल एवं सब्जी लेकर वाहन आते हैं। दुकान में आग देखकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग ने तब तक प्रचंड रूप धारण कर लिया था जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। इसी बीच दुकान के मालिकों को भी सूचित किया गया। विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जल चुका था। वहीं दुकान मालिक महेंद्र ने इस पूरे मामले को साजिश का रूप देने की बात कही है। उनका कहना है कि किसी ने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए उनकी दुकान पर आग लगा दी है। कोतवाली पुलिस की टीम रात में ही मौके पर पहुंची। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि इस पूरी घटना की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है।