उत्तराखंड देहरादूनDehradun Vanshika Bansal Murder Case New Update

देहरादून: वंशिका को पता था कि अनहोनी होने वाली है, मौत से पहले किया था भाई को कॉल

आदित्य के हाथ में तमंचा देख Vanshika Bansal ने अपने मुंहबोले भाई सीनियर छात्र को फोन किया था। सीनियर छात्र मदद के लिए पहुंच पाते, उससे पहले ही वंशिका की मौत हो गई

Dehradun Vanshika Bansal Murder: Dehradun Vanshika Bansal Murder Case New Update
Image: Dehradun Vanshika Bansal Murder Case New Update (Source: Social Media)

देहरादून: हरिद्वार की होनहार छात्रा वंशिका एक सिरफिरे की बदनीयत का शिकार हो गई। गुरुवार को साथ पढ़ने वाले छात्र ने गोली मारकर वंशिका की हत्या कर दी। छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Dehradun Vanshika Bansal Murder

देहरादून के कॉलेज में पढ़ने वाली वंशिका के सीनियर छात्रों ने बताया कि वो कॉलेज के कुछ छात्रों को भाई मानती थी। गुरुवार को घटना से पहले 4 बजकर 41 मिनट पर वंशिका ने कॉलेज के एक छात्र को फोन किया था। वंशिका ने छात्र से कहा कि भैया मुझे बचा लो आदित्य मुझे मार डालेगा, वह तमंचा लेकर घूम रहा है। कुछ देर बाद जब सीनियर छात्र मौके पर पहुंचे तो वहां वंशिका की लाश पड़ी थी और लोग इकट्ठा थे। सीनियर छात्र ही वंशिका को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:

छात्रों ने बताया कि वंशिका उन्हें भाई मानती थी और अक्सर अपनी सहेलियों और उनसे चर्चा करती थी कि आदित्य उसे परेशान कर रहा है। आदित्य वंशिका से एकतरफा प्यार करता था। वंशिका ने उसका प्रपोजल अस्वीकार किया तो आदित्य उसे परेशान करने लगा। गुरुवार को वंशिका कॉलेज के बाहर गई तो आदित्य वहां पहले से खड़ा था। आदित्य ने उसे अपने पास बुलाया मगर वह नहीं गई। इस बीच वंशिका ने सीनियर छात्र और अपने मुंहबोले भाई को फोन किया और कहा कि भैया मुझे बचा लो, आदित्य के हाथ में तमंचा है। वह मुझे मार देगा। दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ। जब तक सीनियर छात्र मौके पर पहुंचे तब तक वंशिका की मौत हो चुकी थी। बता दें कि वंशिका की हत्या का आरोप आदित्य तोमर नाम के छात्र पर लगा है। वो मूलरूप से शामली का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।