उत्तराखंड हरिद्वारNew traffic plan released for Haridwar

हरिद्वार जाने वाले ध्यान दें..सड़क पर अब नियम तोड़े तो खैर नहीं, जान लीजिए नया ट्रैफिक प्लान

नई ट्रैफिक व्यवस्था से स्थानीय लोग खुश हैं, लेकिन टेंपो चालकों को प्रशासन का यह कदम कतई रास नहीं आ रहा। पढ़िए New traffic plan Haridwar

haridwar new traffic plan: New traffic plan released for Haridwar
Image: New traffic plan released for Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: हरिद्वार के लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने बड़ी व्यवस्थआ की है। New traffic plan Haridwar शहर के प्रमुख देवपुरा चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक जाने के लिए वनवे व्यवस्था लागू कर दी है। धर्मनगरी हरिद्वार में लगभग पूरे साल यात्रियों की भरमार रहती है। यात्रियों की तादाद बढ़ती है तो सड़कों पर ऑटो रिक्शा, टेंपो और विक्रम भी बढ़ जाते हैं। जिस वजह से स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। यात्रियों को भी दिक्कत होती है। इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए शहर के प्रमुख देवपुरा चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक जाने के लिए वनवे व्यवस्था लागू की गई है। नई व्यवस्था से स्थानीय लोग खुश हैं, हालांकि टेंपो चालकों को प्रशासन का यह कदम कतई रास नहीं आ रहा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

दरअसल नई व्यवस्था के चलते रूट लंबा होने के कारण टेंपो चालक नाराज हैं। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को ले जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा और टेंपो चालकों को अपने वाहन देवपुरा से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक ले जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन वह अपने वाहन इस तिराहे से वापस नहीं ला सकेंगे। वाहनों को गुजरावाला चौक, चंडी चौक, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक होते हुए देवपुरा चौक से वापस लाना होगा। नई व्यवस्था के तहत जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाई गई है। नए नियम का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। जो लोग नियमों की अनदेखी करेंगे उनके चालान काटे जाएंगे। चालान काटने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सीओ ट्रैफिक राकेश रावत ने कहा कि जाम को देखते हुए नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है, इससे शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।