ऋषिकेश: आप जब भी ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे से सफर करते होंगे, तो बीच में एक घाटी है..तोता घाटी। तोताघाटी में जिस शख्स ने पहली बार सड़क बनाने का साहस दिखाया था, उनका नाम है ठेकेदार तोता सिंह रांगड़। प्रतापनगर के रहने तोता सिंह ने यहां चट्टान काटने के लिए अपनी सारी जमापूंजी खर्च कर दी थी, पत्नी के जेवर तक बेच दिए थे। उनकी इस जीवटता से खुश होकर टिहरी रियासत के तत्कालीन राजा नरेंद्र शाह ने घाटी का नाम तोताघाटी रखने के आदेश दिए थे। वर्तमान में तोताघाटी में ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। करीब 2 साल तक पसीना बहाने के बाद यहां हाईवे ने खूबसूरत रूप लिया है। मजदूरों की कड़ी मेहनत के बाद ये हाईवे खुल पाया है। अब यहां से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो बेहद खूबसूरत हैं। फेसबुक पर हमें ये तस्वीरें अंकोला पुरोहित की वॉल से मिली हैं, जिन्हें हरीश भट्ट जी द्वारा खींचा गया है। आगे देखिए तस्वीरें और साथ ही जानिए तोता घाटी की कहानी-