उत्तराखंड देहरादूनChances of Hung Assembly in Uttarakhand

क्या उत्तराखंड में बनेगी त्रिशंकु सरकार? आंकड़े तो ये ही कहानी कह रहे हैं

सोमवार को एग्जिट पोल्स के नतीजे आते ही सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें शुरू हो गई। कई एग्जिट पोल के आंकड़े त्रिशंकु विधानसभा के संकेत दे रहे हैं।

uttarakhand assembly election result: Chances of Hung Assembly in Uttarakhand
Image: Chances of Hung Assembly in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: एग्जिट पोल के नतीजों में उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने के संकेत मिले हैं। सोमवार को एग्जिट पोल्स के नतीजे आते ही सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें शुरू हो गई। कई एग्जिट पोल के आंकड़े त्रिशंकु विधानसभा के संकेत दे रहे हैं। प्रदेश में 70 विधानसभा सीटें हैं। बहुमत के लिए इनमें से 36 सीटों पर जीत चाहिए होगी।

uttarakhand exit poll result 01

टाइम्स नाउ के अनुमान की मानें तो बीजेपी को 37 और कांग्रेस को 31 सीटें मिल सकती हैं। आप और अन्य को भी एक सीट मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के नतीजों से आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल के फ्री बिजली और फ्री हिंदू धार्मिक पर्यटन के वादे भी जनता को रिझा नहीं पाए।

uttarakhand exit poll result 02

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है। बीजेपी को 36 से 46, कांग्रेस को 20 से 30 और 4 से 9 सीटें अन्य दलों के खाते में जा सकती हैं।

uttarakhand exit poll result 03

एबीपी सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है। एबीपी-सी वोटर ने बीजेपी को 26 से 32, कांग्रेस को 32 से 38, आप को 0 से 2 और अन्य को 3 से 7 सीटें मिलने की बात कही है। इस नजरिए से देखें तो बीजेपी मामूली अंतर से हारती दिख रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

uttarakhand exit poll result 04

चाणक्य के आंकड़ों को देखें तो बीजेपी को 43, कांग्रेस को 24, आप को 0 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं। ईटीजी रिसर्च में बीजेपी के लिए 37 से 40, कांग्रेस के लिए 29 से 32, आप के लिए 0 से 1 और अन्य के लिए 0 से 2 के बीच की सीटों का अनुमान है।

uttarakhand exit poll result 05

पी मार्क के मुताबिक बीजेपी को 35 से 39, कांग्रेस को 28 से 34, आप को 0 से 3 और अन्य को 0 से 3 तक सीटें मिलती दिख रही हैं।

uttarakhand exit poll result 06

जी न्यूज के डिजाइनबॉक्स्ड ने कुछ अलग आंकड़े पेश करते हुए कांग्रेस को 35 से 40, बीजेपी को 26 से 30 और अन्य को 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

uttarakhand exit poll result 07

मैट्रीज ने कांग्रेस को 35, बीजेपी को 31, आप को 2 और अन्य को दो सीट मिलने की बात कही है।

uttarakhand exit poll result 08

जन की बात में बीजेपी को 32 से 41, कांग्रेस को 27 से 35, आप को 0 से 1 और अन्य को 0 से 4 के बीच सीटें मिलती बताई गई हैं। ये तो हुई एग्जिट पोल के नतीजों की बात, लेकिन असली जनादेश 10 तारीख को सामने आएगा, जो कि चौंकाने वाला साबित हो सकता है।