उत्तराखंड देहरादूनWho will become Uttarakhand CM after defeat of Dhami

अब कौन बनेगा उत्तराखंड का CM? सियासी गलियारों में तेज हुई अटकलें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में सीएम फेस को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami: Who will become Uttarakhand CM after defeat of Dhami
Image: Who will become Uttarakhand CM after defeat of Dhami (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंहनगर जिले की खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। उनको कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। बीजेपी ने प्रदेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा। सीएम धामी ही चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने वाले थे, लेकिन अफसोस कि पार्टी को जीत दिलाने की कोशिश में पुष्कर सिंह धामी अपना ही गढ़ नहीं बचा पाए। उनकी हार के बाद ये सवाल हर किसी के जहन में है कि क्या प्रदेश में अब फिर से मुख्यमंत्री को बदला जाएगा। पुष्कर सिंह धामी की बजाय किसे सीएम पद की बागडोर सौंपी जाएगी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बहुमत के साथ जीत हो रही है। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी, लेकिन बीजेपी खुलकर जीत का जश्न नहीं मना पा रही, क्योंकि मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ निराशा लगी है। सीएम रहते हुए पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के लिए कई बड़े काम किए। पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। वो खटीमा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके थे। इस बार भी माना जा रहा था कि वो जनता का दिल जीतने में सफल रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद राज्य में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहा है। धामी की इस हार को बड़ी हार माना जा रहा है। उनके चुनाव हारने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में सीएम फेस को लेकर अटकलें भी तेज हो गई हैं।