उत्तराखंड ऋषिकेशHemant drowns in the Ganga while taking selfie in Rishikesh

ऋषिकेश में सेल्फी का जुनून बना जानलेवा, 7 दिन बाद मिली हेमंत की लाश

दिल्ली का हेमंत पटना वॉटरफॉल के पास सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। पढ़िए पूरी खबर

Rishikesh Ganga Selfie: Hemant drowns in the Ganga while taking selfie in Rishikesh
Image: Hemant drowns in the Ganga while taking selfie in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: सेल्फी का शौक जब जुनून बन जाए तो जान आफत में पड़ते देर नहीं लगती। दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए हेमंत के साथ यही हुआ। 2 मार्च को हेमंत पटना वॉटरफॉल के पास सेल्फी लेने के दौरान गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया था। तब से पुलिस उसके शव की तलाश कर रही थी। बीते दिन पुलिस ने गंगा में बहे हेमंत का शव ऋषिकेश में साईं घाट किनारे से बरामद किया। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गंगा किनारे साईं घाट पर एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन में पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले पटना वॉटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान दिल्ली से आया पर्यटक हेमंत पुत्र नरेश भट्टी निवासी उत्तमनगर नदी में बह गया था। शिनाख्त करने पर पता चला कि यह शव हेमंत का ही है। पुलिस ने मामले की जानकारी लक्ष्मण झूला थाना को भी दी। जिसके बाद हेमंत के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखने के बाद उसकी शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। बहरहाल पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। चमोली जिले में भी जोशीमठ-औली मोटरमार्ग पर घने जंगल में एक अज्ञात शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।