उत्तराखंड ऋषिकेशManish dies due to drowning in river Ganga in Rishikesh

ऋषकेश में तैराकी के जुनून ने ली 32 साल के मनीष की जान, गंगा में छलांक लगाकर हुआ लापता

मनीष ने तपोवन स्थित सच्चाधाम घाट के पास से अति उत्साह में गंगा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन पानी से बाहर नहीं निकल सका।

Rishikesh Ganga River Manish Gujarat: Manish dies due to drowning in river Ganga in Rishikesh
Image: Manish dies due to drowning in river Ganga in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: रोमांच की तलाश में लाखों पर्यटक हर साल ऋषिकेश पहुंचते हैं। यहां गंगा की लहरों पर राफ्टिंग का लुत्फ उठाते हैं, नदी में अठखेलियां करते हैं, लेकिन अगर इस दौरान सावधानी न बरती जाए तो यह रोमांच जिंदगी पर भारी भी पड़ सकता है। गुजरात से आए एक पर्यटक के साथ यही हुआ। युवक ने एक पत्थर पर चढ़कर गंगा नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद वह बाहर नहीं आ सका। अब पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हैं। जानकारी के मुताबिक गुजरात के जिला सूरत निवासी जयंती भाई अपने परिवार के साथ हरिद्वार घूमने आए थे। रविवार को वह हरिद्वार से ऋषिकेश आ गए। यहां सच्चाधाम घाट पहुंचने के बाद उनके बेटे मनीष ने एक पत्थर पर चढ़कर गंगा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन इसके बाद मनीष के साथ क्या हुआ, कुछ पता नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें:

बताया जा रहा है कि मनीष को तैराकी का शौक था, लेकिन यही शौक उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। मनीष ने तपोवन स्थित सच्चाधाम घाट के पास से अति उत्साह में गंगा नदी में छलांग लगाई, लेकिन पानी से बाहर नहीं निकल सका। थोड़ी देर तक परिजन उसके लौट आने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब मनीष नहीं दिखा तो परिवारजनों ने शोर मचाया। जिसके बाद जल पुलिस ने राफ्टिंग गाइड की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जल पुलिस ने युवक की काफी तलाश की पर वह कहीं नजर नहीं आया। मनीष की उम्र 32 साल है। वह गुजरात के सूरत का रहने वाला है। घटना के वक्त मनीष के परिजन गंगा में स्नान कर रहे थे, इसी दौरान मनीष ने तैराकी करने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है, लेकिन उसका अब तक पता नहीं चल पाया है।