उत्तराखंड रुद्रप्रयागSignature bridge will be built on Rudraprayag Narkota All Weather Road

उत्तराखंड ऑल वेदर रोड पर बनेगा दिल्ली जैसा सिग्नेचर ब्रिज, जानिए इस बड़े प्रोजक्ट की बड़ी बातें

Uttarakhand में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित Narkota में All Weather Road पर Signature Bridge बनने जा रहा है। जानिए इस प्रोजक्ट की खास बातें

Narkota All Weather Road Signature Bridge Project: Signature bridge will be built on Rudraprayag Narkota All Weather Road
Image: Signature bridge will be built on Rudraprayag Narkota All Weather Road (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केंद्र की मदद से उत्तराखंड में बड़ी सड़क परियोजनाओं का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऑलवेदर रोड के जरिए उत्तराखंड के चारों धामों को जोड़ने की कवायद जारी है।

Uttarakhand Narkota All Weather Road Signature Bridge

इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में 110 मीटर स्पान के सिग्नेचर डिजायन मोटर पुल का निर्माण शुरू हो गया है। इस पुल के बन जाने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा। संचार सेवाएं मजबूत होंगी, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लगभग 60 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। प्रदेश में ऑलवेदर रोड परियोजना का निर्माण जोरों पर है। परियोजना के तहत नरकोटा में विशेष डिजायन वाले सिग्नेचर पुल का निर्माण किया जाना है। पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 110 मीटर स्पान वाले इस पुल के लिए एनएच व कार्यदायी संस्था द्वारा रुद्रप्रयाग की तरफ वाले एबडमेंट की बुनियाद डाली जा रही है, जबकि श्रीनगर की तरफ इन दिनों खुदाई का कार्य चल रहा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इस एबडमेंट के डिजायन में कुछ बदलाव भी किया जा रहा है। सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो आने वाले 1 साल में लोग सिग्नेचर पुल का इस्तेमाल करने लगेंगे। एनएच निर्माण खंड श्रीनगर गढ़वाल के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 110 मीटर स्पान वाले विशेष डिजायन के सिग्नेचर मोटर पुल का काम शुरू हो गया है। इस पुल के बनने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित नरकोटा अति संवेदनशील भूस्खलन जोन है। यात्राकाल में बारिश के दौरान यहां से गुजरते वक्त लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। Narkota All Weather Road Signature Bridge Project का निर्माण पूरा होने के बाद यहां आवाजाही आसान हो सकेगी।