उत्तराखंड नैनीतालBolero fell in a ditch near Nainital Chhatoula village

उत्तराखंड में भीषण हादसा: खाई में गिरी बोलेरो, चाचा और मासूम भतीजी की मौत..4 लोग गंभीर

रामगढ़ ब्लाक के छतौला गांव में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चाचा और नन्ही सी भतीजी की मौत हो गई

Nainital Chhatoula Village Bolero News: Bolero fell in a ditch near Nainital Chhatoula village
Image: Bolero fell in a ditch near Nainital Chhatoula village (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच नैनीताल जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां रामगढ़ ब्लाक के छतौला गांव में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चाचा और नन्ही सी भतीजी की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। हादसे के उपरांत गांव में मातम पसर गया है। हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को छतौला गांव निवासी सूरज बोलेरो में सवार होकर परिजनों के साथ छतौला रोड से अपने गांव की ओर रवाना हुए थे। सभी लोग गांव में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। वाहन चालक सुरेश गांव से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि वो वाहन पर संतुलन खो बैठा। इसके बाद बोलेरो असंतुलित होकर करीब सौ मीटर नीचे खाई की ओर पलट गई। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो गई थी। चिकित्सकों ने वाहन चालक सूूरज व उसकी 5 वर्षीय भतीजी पीहू को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा शंकर राम, नीरज, कपिल तथा अदिति गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को भी भेज दी गई है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में मातम छा गया है।