उत्तराखंड हल्द्वानीNew route plan to go from Haldwani to other districts

हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले ध्यान दें, पढ़ लीजिए नया ट्रैफिक प्लान..वरना होगी मुश्किल

कुमाऊं मंडल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उठानी पड़ सकती है तकलीफ, जानिए New Route Plan For Haldwani

New Route Plan For Haldwani: New route plan to go from Haldwani to other districts
Image: New route plan to go from Haldwani to other districts (Source: Social Media)

हल्द्वानी: गर्मियां बढ़ते ही बाहर के राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने उत्तराखंड की ओर रुख करने लगते हैं। अप्रैल माह शुरू होते ही उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगती है। कुमाऊं मंडल में भी कई पर्यटक स्थल ऐसे हैं जो लोगों के बीच खासे पॉपुलर हैं। मगर इस बार कुमाऊं मंडल की ओर घूमने आने वाले पर्यटकों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

New Route Plan For Haldwani

अगर आप भी कुमाऊं मंडल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो तकलीफ उठाने के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल काठगोदाम में स्थित कलसिया पुल का निर्माण होने से पर्यटकों का सफर थोड़ा सा लंबा हो जाएगा। 26 मार्च से पुल का निर्माण होना तय हुआ है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने पहाड़ों पर जाने वाले वाहनों के लिए रूट को डाइवर्ट कर दिया है जिससे पहाड़ों की ओर जाने वाले यात्रियों को लंबा सफर तय करना पड़ेगा। 26 मार्च से कलसिया पुल का निर्माण होना तय हुआ है। ऐसे में नैनीताल ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि शहर में जाम की स्थिति ना बने इसको देखते हुए वाहनों का रूट प्लान तैयार कर दिया गया है। कलसिया पुल का निर्माण होने से अब रूट थोड़ा लंबा हो जाएगा जिससे पहाड़ों को जाने वाले यात्रियों को फजीहत उठानी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:

बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्नास सेंटर से पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे। वहीं रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे। समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे। साथ ही सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे। मंडी से निकलने वाले भारी वाहनों को रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही आवागमन करने की अनुमति दी गई है। New Route Plan For Haldwani तो फॉलो जरूर करें।