उत्तराखंड देहरादूनGas cylinder blast in Uttarakhand Mussoorie

मसूरी में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा कोहराम..कई फीट दूर जाकर गिरा युवक का पैर

गुब्बारा Gas cylinder blast से Mussoorie में अफरा तफरी मच गई। आप भी पढ़िए आज की बड़ी खबर

mussoorie gas cylinder blast: Gas cylinder blast in Uttarakhand Mussoorie
Image: Gas cylinder blast in Uttarakhand Mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: मसूरी से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुब्बारा गैस सिलिंडर में धमाका होेने से अफरा तफरी मच गई। इस घटना में गुब्बारा बेच रहे 19 साल के युवक का एक पैर कई फीट दूर जा गिरा। Gas cylinder blast in Uttarakhand Mussoorie गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन कपड़ों में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। स्थआनीय लोगों के मुताबिक ये धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुलड़ी के समर हाउस के पास गुब्बारे बेचने वाले 19 साल के युवक अरविंद गैस भरने का काम कर रहा था। अचानक गुब्बारा गैस सिलिंडर में धमाका हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ब्लास्ट से युवक का एक पैर कई फीट दूर एक धार्मिक स्थल के परिसर में जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन कपड़ों में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। धमाके से आसपास के घरों के शीशे, पानी की टंकियां भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। लोगों का कहना है कि जोरदार धमाका हुआ। कुछ समझ में ही नहीं आया फिर घटना स्थल पर पहुंचे तो एक युवक लहूलुहान पड़ा था और उसका एक पैर गायब था। तत्काल पुलिस को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा। किसी तरह कुछ लोगों के साथ गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गए।