उत्तराखंड देहरादूनKnow the complete process of selection in Uttarakhand Sports College

उत्तराखंड: स्पोर्ट्स कॉलेज में करवाइए अपने बच्चे का दाखिला..2 मिनट में पढ़ लीजिए पूरी जानकारी

अगर आप Uttarakhand के Sports College में अपने बेटे का Admission कराना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। ध्यान से पढ़ें

Uttarakhand Sports College Admission Detail: Know the complete process of selection in Uttarakhand Sports College
Image: Know the complete process of selection in Uttarakhand Sports College (Source: Social Media)

देहरादून: क्या आपके बच्चे होनहार खिलाड़ी हैं, खेलों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर इन दोनों सवालों को जवाब हां है, तो अब आप अपने बच्चे को खेल के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद कर सकते हैं।

Sports College Admission in Uttarakhand

राजधानी देहरादून स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज और स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में अलग-अलग खेलों में बालक वर्ग में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्पोर्ट्स कॉलेज में एंट्री के लिए करना क्या होगा, यह सारी जानकारी हासिल करने के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में शैक्षिक सत्र 2022-23 में आठ खेल विधाओं में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल की प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू होगी।

Uttarakhand Sports College Admission Process

राजधानी देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, जूडो व बॉक्सिंग खेलों में बालक वर्ग में प्रवेश दिए जाएंगे। इसी तरह पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेज में फुटबॉल, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स में प्रवेश होंगे। इसके लिए प्रदेश भर में तीन चरण में ट्रायल रखे गए हैं। अलग-अलग जिलों से चुने जाने वाले खिलाड़ियों के अंतिम चयन ट्रायल 27 अप्रैल से 4 मई तक देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे। छात्र को प्रवेश कक्षा 6 में दिया जाएगा। छात्र का कक्षा 5 पास होना जरूरी है। साथ ही वह प्रदेश का स्थाई निवासी हो। प्रवेश के समय बालक की आयु दिनांक 1.7.2022 को 12 साल से कम होनी चाहिए। टेस्ट के मापदंड 60 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, 6 गुणा 10 शटल रन, बॉल थ्रो, फॉरवर्ड बैंच रीच और 800 मीटर दौड़ निर्धारित है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यहां होंगे ट्रायल
प्रथम चरण
केंद्र- चयन स्थल- तिथि
काशीपुर- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 4 अप्रैल
रुद्रपुर- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 5 अप्रैल
टनकपुर- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 6 अप्रैल
चंपावत- गौरल चौड़ मैदान- 7 अप्रैल
पिथौरागढ़- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 8 अप्रैल
बागेश्वर- जिला खेल कार्यालय- 9 अप्रैल
अल्मोड़ा- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 10 अप्रैल
हल्द्वानी- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 11 अप्रैल
रामनगर- रा.मा.वि मैदान- 12 अप्रैल
द्वितीय चरण
पुरोला-राजकीय इंटर कॉलेज- 15 अप्रैल
उत्तरकाशी- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 16 अप्रैल
नई टिहरी- घंटाघर स्टेडियम- 17 अप्रैल
पौड़ी- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 18 अप्रैल
गोपेश्वर- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 19 अप्रैल
अगस्त्यमुनि- स्पोर्ट्स स्टेडियम- 20 अप्रैल
तृतीय चरण
कोटद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम- 22 अप्रैल
हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम- 23 अप्रैल
देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज- 24 अप्रैल