उत्तराखंड रुद्रप्रयागRudraprayag Arya Bhatt Acting in The Kashmir Files movie

गढ़वाल के आर्य भट्ट ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में की दमदार एक्टिंग, हर कोई कर रहा है तारीफ

The Kashmir Files के जरिए Rudraprayag के थिएटर कलाकार Arya Bhatt ने बॉलीवुड में अपनी शानदार पारी का आगाज किया है।

Rudraprayag Arya Bhatt The Kashmir Files: Rudraprayag Arya Bhatt Acting in The Kashmir Files movie
Image: Rudraprayag Arya Bhatt Acting in The Kashmir Files movie (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब से पर्दे पर आई है तब से इसके कलाकार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की कहानी के साथ ही लोग इसके कलाकारों की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए उत्तराखंड के थिएटर कलाकार आर्य भट्ट ने भी बॉलीवुड में अपनी शानदार पारी का आगाज किया है।

Rudraprayag Arya Bhatt Acting in The Kashmir Files

फिल्म में आर्य भट्ट ने कश्मीरी पंडित का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देशभर में सराही जा रही है। 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार हैं। फिल्म में रुद्रप्रयाग के रहने वाले आर्य भट्ट को एक कश्मीरी पंडित की भूमिका निभाने का अवसर मिला। यहां आपको आर्य भट्ट के बारे में कुछ और बातें बताते हैं। आर्य भट्ट देहरादून में रंगमंच से जुड़े हुए हैं। वह अविकल ग्रुप, अनाम संस्था और पर्वतीय रंगमंच से जुड़कर कई नाटकों में शानदार प्रस्तुति देते रहे हैं। रंगमंच के अनुभव के आधार पर उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के लिए दिए गए ऑडिशन में सेलेक्ट किया गया। इस तरह आर्य भट्ट द कश्मीर फाइल्स का हिस्सा बन गए। आर्य भट्ट रुद्रप्रयाग के क्वीलाखाल गांव के रहने वाले हैं। जिले के लोगों ने आर्य भट्ट की उपलब्धि पर खुशी जताई। फिल्म में दिए गए उनके योगदान को खूब सराहा। कलश साहित्यिक ट्रस्ट के संस्थापक ओपी सेमवाल ने कहा कि जनपद से कई कलाकार बड़े पर्दे की फिल्मों में अपना योगदान दे रहे हैं, जो सराहनीय है। जिले के लोक कलाकारों ने भी आर्य भट्ट के काम की सराहना की है।