उत्तराखंड रुद्रपुरPolice raid at rudrapur Massage Center

उत्तराखंड: मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चला रहे थे पति-पत्नी, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

स्पा सेंटर का संचालक हरियाणा, दिल्ली और रुद्रपुर की गरीब युवतियों को लालच में फंसाकर देह व्यापार करवा रहा था।

Rudrapur Body Spa Centre girls arrest: Police raid at rudrapur Massage Center
Image: Police raid at rudrapur Massage Center (Source: Social Media)

रुद्रपुर: खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर उत्तराखंड की आबोहवा इन दिनों बिगड़ती जा रही है। यहां जगह-जगह देह के सौदागरों ने अपना जाल बिछाया हुआ है। ताजा मामला ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर का है। जहां स्पा सेंटर की आड़ में देह की सौदेबाजी हो रही थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो भीतर का नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी शर्म से पानी-पानी हो गए। स्पा सेंटर का संचालक गरीब युवतियों से देह व्यापार करवा रहा था। आरोपी स्पा सेंटर के संचालक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना रुद्रपुर की पॉश कॉलोनी आवास विकास की है। जहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां स्पा सेंटर का संचालक हरियाणा, दिल्ली और रुद्रपुर की गरीब युवतियों को लालच में फंसाकर देह व्यापार करवा रहा था। दरअसल पुलिस को शहर के नैनीताल गैलेक्सी स्पा सेंटर में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

शुक्रवार को पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारा तो वहां खलबली मच गई। छापे के दौरान एएचटीयू की टीम ने स्पा सेंटर संचालक बल्लभगढ़ फरीदाबाद और हाल ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी संदीप वर्मा को हिरासत में ले लिया। मौके से हरियाणा निवासी दो, दिल्ली व रुद्रपुर के खेड़ा निवासी दो युवतियां मिलीं। भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक उन्हें मसाज करने के नाम पर जॉब पर बुलाता था। बाद में देह व्यापार करने के लिए जोर देता था। अगर कोई विरोध करता तो उन्हें जॉब से निकालने की धमकी देता था। नौकरी के चले जाने के डर से युवतियां चुपचाप यह सब करती रहीं। स्पा सेंटर का मालिक उनकी कमाई का आधा हिस्सा खुद रखता था, जबकि उन्हें आधा हिस्सा दिया जाता था। तीनों युवतियों को काउंसलिंग के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। स्पा के संचालक संदीप व उसकी पत्नी नीतू को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।