उत्तराखंड पिथौरागढ़Petrol price in Uttarakhand Munsiyari crosses Rs 100

उत्तराखंड में पेट्रोल ने लगाया शतक, 100 के पार पहुंची कीमत..पिथौरागढ़ में बुरा हाल

पिथौरागढ़ में Petrol price शतक लगाने को तैयार, Munsiyari में 100 के पार पहुंचा Petrol, आम आदमी महंगाई से त्रस्त

Uttarakhand Latest Petrol Rate: Petrol price in Uttarakhand Munsiyari crosses Rs 100
Image: Petrol price in Uttarakhand Munsiyari crosses Rs 100 (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड समेत देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले एक सप्ताह से इजाफा जारी है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (Indian Petroleum Marketing Company Indian Oil Corporation) लगातार कीमतों में इजाफा कर रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें कुछ दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रखे गए थे, इसके बाद 25 मार्च को देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। इसके बाद 26 और 27 मार्च को भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए।

Petrol price in Munsiyari crosses Rs 100

बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। उत्तराखंड में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है। जी हां मुनस्यारी में पेट्रोल का दाम शतक लगा चुका है। रविवार को भारत-चीन सीमा पर स्थित मुनस्यारी पेट्रोल पंप कुमाऊं का पहला ऐसा पेट्रोल पंप बना जहां पर लोगों को प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपये चुकाने पड़े। यहां 24 घंटे में 39 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल का मूल्य 100.42 हो गया है। पिथौरागढ़ में भी पेट्रोल का दाम बढ़कर 99.46 रुपए हो गया है।

ये भी पढ़ें:

पिथौरागढ़ समेत पूरे उत्तराखंड में पेट्रोल डीजल के मूल्य छठवें दिन भी लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को डीजल के दाम में 55 पैसे के बढ़ोतरी हुई। डीजल भी 92.21 से बढ़कर 92.77 पहुंच गया है। देहरादून में भी पेट्रोल 97 और डीजल 90 के पार हो गया है। 5 दिन के अंदर पेट्रोल और डीजल में 3 रूपए की अधिक बढ़ोतरी हो गई है। देहरादून में पेट्रोल 97.6 और डीजल 90.50 प्रति लीटर है। इससे पहले 25, 23 और 22 मार्च को भी तेल के दाम बढ़ाए गए थे। 21 मार्च को पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 94 और डीजल 87.32 था। 22 मार्च को देहरादून में पेट्रोल के दाम में 59 पैसे और डीजल में 65 पैसे बढ़ाए गए। तो वहीं 23 मार्च को पेट्रोल में 1.13 और डीजल में l.17 रूपए की बढ़ोतरी की गई। कुल मिला कर आम आदमी की जेब ढीली हो रही है और इस महंगाई ने आम आदमी के बजट को पूरी तरह हिला कर रख दिया है।