उत्तराखंड टिहरी गढ़वालTehri sem Basar village pradhan Vikram Negi removed from the post

गढ़वाल: ग्राम प्रधान की हुई तीसरी संतान, गंवानी पड़ी प्रधानी की कुर्सी..DM ने पद से हटाया

sem Basar village की ये खबर है। यहां pradhan Vikram Negi को तीसरी संतान होने पर उन्हें प्रधान के पद से हटा दिया गया है।

tehri garhwal sem basar village pradhan vikram negi: Tehri sem Basar village pradhan Vikram Negi removed from the post
Image: Tehri sem Basar village pradhan Vikram Negi removed from the post (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: टिहरी गढ़वाल से एक रोचक खबर सामने आई है। यहां ग्राम प्रधान की तीसरी संतान हुई, तो हाथ से प्रधानी की कुर्सी चली गई। जी हां टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक के सेम बासर गांव की ये खबर है.

Tehri sem Basar village pradhan Vikram Negi removed

यहां प्रधान विक्रम नेगी को तीसरी संतान होने पर उन्हें प्रधान के पद से हटा दिया गया है। गांव के ही एक ग्रामीण व्यक्ति ने जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत की थी। शिकायत सही पाई गई और प्रधान को पद से हटाया गया है। शिकायतकर्ता विकेंद्र सिंह का कहना है कि 2019 में विक्रम नेगी की दो संतान थी। उस दौरान पंचायत चुनाव में वो प्रधान पद पर निर्वाचित हुए। इसके बाद 2021 में विक्रम नेगी की तीसरी संतान भी हो गई। उनका कहना है कि अस्पताल में तीसरी संतान होने का पूरा ब्यौरा है। इसके बाद विकेंद्र सिंह ने प्रशासन से शिकायत की थी। प्रशासन द्वारा जांच में शिकायत एकदम सही पाई गई। इसके बाद मामले में डीएम ऑफिस की तरफ से 18 जनवरी 2022 को प्रधान विक्रम नेगी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया लेकिन विक्रम नेगी जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत नहीं हुए। आपको बता दें कि पंचायती राज एक्ट के तहत अगर प्रधान निर्वाचित होने के बाद भी संबंधित व्यक्ति की कार्यकाल के दौरान तीसरी संतान हो जाए, तो वह पद पर नहीं रह सकता है। इसी के तहत विक्रम नेगी पर भी कार्रवाई की गई है। 25 मार्च को जिलाधिकारी ने प्रधान विक्रम नेगी को पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।