उत्तराखंड देहरादूनPetrol rate going to cross Rs 100 in Uttarakhand

उत्तराखंड के कई शहरों में 100 पार जाने वाला है पेट्रोल, गाड़ी टंकी फुल करवा लीजिए!

यही हाल रहा तो Uttarakhand में Petrol Rate जल्द ही सैकड़ा पार कर लेंगी। जिससे जनता पर महंगाई की मार ज्यादा पड़ सकती है।

Uttarakhand Petrol Rate: Petrol rate going to cross Rs 100 in Uttarakhand
Image: Petrol rate going to cross Rs 100 in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोग परेशान हैं। पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। लोग गाड़ी में तेल भराने पेट्रोल पंप पहुंचते हैं तो पता चलता है कि रेट एक बार फिर बढ़ गया है। राजधानी देहरादून में मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 94 पैसे बढ़े। इसी तरह डीजल के दाम में भी 81 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए।

Petrol Rate in Uttarakhand

यही हाल रहा तो पेट्रोल की कीमतें जल्द ही सैकड़ा पार कर लेंगी। जिससे जनता पर महंगाई की मार ज्यादा पड़ सकती है। मंगलवार को देहरादून में डीजल 92.28 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 98.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। प्रदेश के दूसरे शहरों में भी यही हाल है। रुड़की में पेट्रोल की कीमत 97.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.32 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह हरिद्वार में पेट्रोल 97.89 प्रति लीटर और डीजल 91.44 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन बढ़ रही है। सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू हो जाती हैं। कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दाम दोगुना हो जाता है। इसी के आधार पर रोज दाम तय होते हैं। अब एक काम की बात जान लें। पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक इसके लिए आपको अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का कोड आप आईओसीएल की वेबसाइट से जान सकते हैं। इसके अलावा https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx लिंक पर क्लिक करके भी पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट की जानकारी हासिल की जा सकती है।