हरिद्वार: हरिद्वार निवासी कारोबारी से फोन पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
Haridwar Virendra Singh Neeraj Bawana Gang Case
दिल्ली के माफिया डॉन नीरज बवाना के नाम से आरोपी ने कॉल कर रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित कारोबारी का नाम वीरेंद्र सिंह है। वो कनखल की गणेशपुरम कॉलोनी में रहते हैं। वीरेंद्र सिंह की सिडकुल में रेलवे के पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री का संचालन उनका बेटा अमित सिंह करता है। सोमवार को वीरेंद्र सिंह सिडकुल थाने पहुंचे और रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को उनका बेटा किसी कार्य से डैंसों चौक की तरफ जा रहा था, तब एक मोबाइल फोन नंबर से कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर बात कर रहे शख्स ने खुद को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताया। साथ ही कहा कि उसे पांच लाख रुपये देने होंगे। ऐसा न किया तो गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि अगर नीरज बवाना के संबंध में जानकारी जुटानी हो तो वह यूट्यूब देख सकता है। दिल्ली के माफिया डॉन के नाम से मिली धमकी से उद्यमी का पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल फोन नंबर धारक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीआईयू की मदद से सिडकुल पुलिस रंगदारी मांगने में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन की सीडीआर खंगालने में जुट गई है।