उत्तराखंड नैनीतालNainital Apoorva Shah number-1 in SSCW judge exam

नैनीताल की अपूर्वा को बधाई..इंडियन आर्मी जज एडवोकेट जनरल परीक्षा में किया ऑल इंडिया टॉप

Nainital की Apoorva Shah ने SSCW judge exam की परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।

Nainital Apoorva Shah SSCW judge exam : Nainital Apoorva Shah number-1 in SSCW judge exam
Image: Nainital Apoorva Shah number-1 in SSCW judge exam (Source: Social Media)

नैनीताल: पहाड़ की बेटियां अपनी मेहनत से सफलता का शिखर छू रही हैं। नैनीताल की अपूर्वा शाह ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक हैं।

Nainital Apoorva Shah SSCW judge exam

अपूर्वा ने ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित भारतीय सेना की एसएससीडब्ल्यू जज की परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। अपूर्वा वर्तमान में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं। सरोवर नगरी नैनीताल में रहने वाली अपूर्वा शाह ने सेना की अखिल भारतीय परीक्षा (शॉर्ट सर्विस कमीशन) जज एडवोकेट जनरल (JAG) में हिस्सा लिया था। वो इस परीक्षा में न सिर्फ सफल रहीं, बल्कि देश में सर्वोच्च स्थान भी हासिल किया। अपूर्वा ने यूपीएस देहरादून से एलएलबी, जबकि पुणे से एलएलएम किया है। अपूर्वा के पिता अखिल शाह नैनीताल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। जबकि मां संगीता शाह गृहणी है। बिटिया की सफलता से दोनों खुशी से फूले नहीं समा रहे। अपूर्वा की शानदार उपलब्धि पर अधिवक्ता पंकज कुलौरा, रिटायर्ड कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मंगली, हेमंत बोरा, होटल एसोसिएशन नैनीताल के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष नीरज शाह, उपाध्यक्ष संजय सुयाल और सचिव दीपक रुवाली सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। एसएससी जज कोर्स परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाली अपूर्वा को राज्य समीक्षा टीम की ओर से बधाई। उनकी सफलता दूसरी बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।