उत्तराखंड रामनगरSon and daughter-in-law took mother out of house in Ramnagar

उत्तराखंड में कलंकित हुई इंसानियत, बेटे और बहू ने 85 साल की मां को पीट-पीटकर घर से निकाला

उस बूढ़ी मां के ऊपर आखिर क्या गुजरी होगी जब उसकी बहू और उसके बेटे ने उसको बेसहारा कर दिया।

ramnagar parvati devi: Son and daughter-in-law took mother out of house in Ramnagar
Image: Son and daughter-in-law took mother out of house in Ramnagar (Source: Social Media)

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में मां-बेटे का पवित्र रिश्ता शर्मसार हुआ था। Son took mother out of house in Ramnagar यहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जरा सोचिए जिस मां ने अपने बेटे को पाल पोस कर बड़ा किया, उसके लिए संघर्ष किया, चुनौतियों का सामना किया उसी बेटे ने आज अपनी मां को यह सिला दिया। सोचिए उस बूढ़ी मां के ऊपर आखिर क्या गुजरी होगी जब उसकी बहू और उसके बेटे ने उसको बेसहारा कर दिया। क्या यह करते वक्त जरा भी उनका दिल नहीं पसीजा। बेसहारा हुई मां ने अपने बेटे और अपनी बहू के पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने बुजुर्ग महिला को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और अब महिला ने तहरीर देकर बहू बेटे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। दरअसल 85 वर्षीय पार्वती रामनगर में अपने बहू और अपने बेटे के साथ में रहती थी। पार्वती को लंबे समय से उसका बेटा और उसकी बहू प्रताड़ित करते हुए आ रहे थे। मगर अब तो उन्होंने हद ही कर दी और उन्होंने अपनी मां को घर से निकाल दिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सूचना मिलने पर आज महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने बुजुर्ग महिला के सामने मदद का हाथ बढ़ाया और उसको कोतवाली तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि pidhit बुजुर्ग महिला के साथ उसका बेटा और उसकी बीवी शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना करते थे। बुधवार की सुबह उसके बेटे और बहू ने बिना किसी बात की गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला को कोतवाली पहुंचाया गया जहां बुजुर्ग महिला ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की है। तो वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली अरुण कुमार सैनी ने बताया है कि बुजुर्ग महिला की ओर से तहरीर दे दी गई है और मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।