उत्तराखंड खटीमाNainital Chorgalia police station constable Bharat Prasad heart attack

उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आए पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत, 20 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी

Nainital Chorgalia police station के constable Bharat Prasad की heart attack से मौत हो गई। 20 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी थी।

nainital police jawan bharat prasad: Nainital Chorgalia police station constable Bharat Prasad heart attack
Image: Nainital Chorgalia police station constable Bharat Prasad heart attack (Source: Social Media)

खटीमा: पुलिस महकमे के लिए एक दुखद खबर खटीमा से आई है।

Nainital Police Constable Bharat Prasad heart attack

यहां छुट्टी पर घर आए पुलिस के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान की बेटी का 20 अप्रैल को विवाह होना था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन बेटी की डोली उठने से पहले ही घर से पिता की अर्थी उठ गई। जवान के अचानक निधन से परिवार में कोहराम मचा है। मरने वाले जवान का नाम भरत प्रसाद गौतम है। 52 साल के भरत प्रसाद नैनीताल के चोरगलिया थाने में पिछले 2 सालों से तैनात थे। शनिवार को ड्यूटी के बाद भरत देर शाम अपने घर पहुंचे। जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी के साथ चक्कर आने लगे। परिजनों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह भरत प्रसाद का निधन हो गया। निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। भरत प्रसाद के परिवार में पत्नी मीरा देवी के अलावा तीन बेटियां प्रियंका, संगीता, पुष्पा व बेटा विजेंद्र कुमार है। बड़ी बेटी की शादी हो गई है। जबकि दूसरी बेटी संगीता की शादी आगामी 20 अप्रैल को काशीपुर में होनी थी। शादी की तैयारियों के लिए ही भरत प्रसाद घर आए हुए थे। रविवार को उन्हें ड्यूटी पर वापस लौटना था, लेकिन अचानक अनहोनी हो गई। घटना से परिवार वाले गहरे सदमे में हैं। रविवार को जवान का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल हरबंस सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने जवान के असामायिक निधन पर शोक जताया है।