देहरादून: राजधानी देहरादून में लोगों को जल्द ही ट्रैफिक से निजात मिलने की संभावना है।
Elevated road will be built in Dehradun
राजधानी में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए रिस्पना एवं बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। जी हां, मुख्य सचिव ने बुधवार को अधिकारियों के साथ इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव के सामने इन दोनों एलिवेटेड रोड का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। मुख्य सचिव ने रिस्पना और बिंदाल नदी में एलिवेटेड रोड को बनाए जाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद यह सड़कें देहरादून के ट्रैफिक को काफी हद तक काम करने में सफल रहेंगी। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि दोनों नदियों के किनारों पर भी वाहन चलाने योग्य सड़कों के निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जाए। इससे मुख्य शहर का ट्रैफिक कम होगा।बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव अरविंद सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।