उत्तराखंड चमोलीGirish Chandra Dimri died due to strong storm in Karnprayag

कर्णप्रयाग में तेज आंधी ने मचाया कोहराम, पेड़ के नीच दबने से बुजुर्ग की मौत..सावधान रहें

घटना के वक्त बुजुर्ग क्षेत्र के अन्य लोगों संग गर्मी से राहत पाने के लिए प्रतीक्षालय में बैठे थे, कि तभी हादसा हो गया।

Karnprayag Girish Chandra Dimri Death: Girish Chandra Dimri died due to strong storm in Karnprayag
Image: Girish Chandra Dimri died due to strong storm in Karnprayag (Source: Social Media)

चमोली: मौसम में आया बदलाव कई लोगों के लिए राहत लेकर आया, तो कई क्षेत्रों के लिए मुसीबत का सबब भी बन गया। तेज अंधड़ दुश्वारियां बढ़ा रहा है। कई जगह से हादसों की खबर भी आई है। ताजा मामला चमोली के कर्णप्रयाग का है। जहां लंगासू प्राथमिक विद्यालय के पास तेज आंधी से पुराना आम का पेड़ जड़ से उखड़ कर प्रतीक्षालय पर गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार की है। तेज आंधी की वजह से प्राथमिक विद्यालय के पास एक पेड़ गिर गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह विशालकाय पेड़ के नीचे दबे युवक को वहां से निकाला। हादसे में जान गंवाने वाले बुजुर्ग की पहचान गिरीश चंद्र डिमरी पुत्र जयंती प्रसाद डिमरी के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें:

घटना के वक्त वह अनिल नाम के युवक के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए प्रतीक्षालय में बैठे थे, कि तभी हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई वाहन राजमार्ग से नहीं गुजर रहा था। हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया। एनएच और एसडीआरएफ की टीम ने किसी तरह जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवा कर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करवाई। आपको बता दें कि इन दिनों प्रदेश के मैदानी इलाकों में अंधड़ की वजह से परेशानियां बढ़ी हैं। मौसम विभाग ने 20 से 22 अप्रैल के दौरान मैदानी इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना जताई है। मौसम में आए बदलाव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में आज और कल कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। ऐसे में सावधान रहें।